टाटा टियागो एनआरजी का AMT वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च
जयपुर। देश की मशहूर घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टाटा टियागो के क्रॉसओवर वर्जन टियागो एनआरजी के ऑटोमैटिक वेरियंट को बाजार में उतार दिया है। इस ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली टियागो एनआरजी की एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपये है।
हालांकी कंपनी ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा इस कार में कोई और अपडेट नहीं किया है। टाटा की ये नई टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड टियागो का रग्ड वर्जन है जिसके चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ब्लैक ग्रिल, रूफ रेल्स और ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जो इसे स्टैंडर्ड टियागो से अलग बनाते हैं। इसमें 14-इंच के स्टील व्हील, रिफ्लेक्टर हेडलैंम्प्स, कंट्रोस्ट स्टिच, फैब्रिक अपहोल्ट्री, मैनुअल एसी, पावर असिस्टेड और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हाइट-अजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग, सभी चारों पावर विंडो और इलेक्ट्रिक तरीके से अजस्ट होने वाले विंग मिरर्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
हाल ही में ऑटोमोटिव रिसर्च असोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, टियागो एनआरजी के पेट्रोल इंजन-मैन्युअल ट्रांसिमशन का बेस्ट माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन-मैन्युअल ट्रांसमिशन का बेस्ट माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर का है। गौरतलब है कि इस कार को 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.05 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है।