×

भारत में शुरू हुई Tata Curvv की प्री-बुकिंग, फीचर्स के साथ जाने ग्राहकों को कबतक मिलेगी ये दमदार SUV 

 

कार न्यूज़ डेस्क -  टाटा मोटर्स ने कल भारत में नई कर्व एसयूवी लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है। यह इंट्रोडक्टरी कीमत है और कर्व 31 अक्टूबर 2024 तक ही इसी कीमत पर उपलब्ध रहेगी। अब कंपनी ने न सिर्फ इस एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, बल्कि इसकी डिलीवरी टाइमलाइन भी बता दी है। ग्राहकों को नई कर्व एसयूवी 12 सितंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। पिछले महीने ही कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया था और अब इसके पेट्रोल-डीजल वेरिएंट की बिक्री शुरू हो गई है।

कैबिन कितना खास है
नई टाटा कर्व के केबिन में घुसते ही आपको प्रीमियम एसयूवी का अहसास होता है। इसका इंटीरियर खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और डैशबोर्ड बिना तामझाम वाला, लेकिन मजबूत है। टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, वॉयस असिस्ट के साथ पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड टेलगेट, जेस्चर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इसके अलावा 6-वे पावर्ड सीट और 360 डिग्री सराउंड कैमरा भी मिलता है।

कितना पावरफुल है इंजन
नई टाटा कर्व देखने में अपने इलेक्ट्रिक वर्जन जैसी ही लगती है, हालांकि यहां इंजन के हिसाब से आपको बदलाव देखने को मिलेंगे। टाटा ने नई कर्व एसयूवी के साथ तीन इंजन ऑप्शन दिए हैं। इनमें पहला 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है, जबकि कर्व में 1.2 लीटर का GDI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। आखिर में एसयूवी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है। कंपनी ने इनके साथ 6-स्पीड मैनुअल और DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया है। टाटा कर्व में नया 1.2-लीटर GDI इंजन दिया गया है जो 123 bhp पावर और 225 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सुरक्षा में भी बेहतरीन
कंपनी ने टाटा कर्व के साथ कई हाई-टेक सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जिसमें SUV के महंगे वेरिएंट में मिलने वाले 6 एयरबैग शामिल हैं। इसके अलावा नई कर्व में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX सीट माउंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल 2 ADAS भी दिए गए हैं। ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के जरिए कार में कई सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।