×

स्कोडा ने लांच की अपनी Monte Carlo एडिशन,जाने लाल और काले रंग क्यों बनाते हैं खास 

 

कार न्यूज़ डेस्क,स्कोडा को एक खूबसूरत सेडान कहा जा सकता है. लेकिन इसका नया Monte Carlo एडिशन इसे और भी शानदार लुक दे रहा है.स्कोडा स्लाविया के टॉप-एंड वेरिएंट के मॉन्टे कार्लो एडिशन को कई कॉस्मेटिक चेंज के साथ लाया गया है. इस कार के लुक को और भी स्पोर्टियर बनाया गया है.स्कोडा स्लाविया का ये स्पेशल एडिशन टोरंडो रेड और कैंडी व्हाइट कलर के साथ इंडियन मार्केट में पेश हुआ है. लेकिन इस कार को मिला रेड कलर, ब्लैक कंट्रास्ट के साथ लोगों को अपनी ओर खींच सकता है.

स्लाविया के इस वेरिएंट के फ्रंट में ब्लैक कलर की ग्रिल लगी है. वहीं इस कार में लगी फ्रंट लैम्प को भी इसी ब्लैक शेड के साथ गार्निश किया गया है.

स्कोडा की इस कार में ब्लैक ORVMs, डुअल टोन सनरूफ, मॉन्टे कार्लो बैजिंग, डोर हैंडल्स इन सभी को ब्लैक गार्निशिंग के साथ ही लाया गया है. यहां तक कि इस कार में लगे शीशों को भी ब्लैक एलीमेंट्स के साथ गार्निश किया गया है.

ये कार केवल आगे से नहीं, बल्कि पीछे से भी स्पोर्टियर लुक देती है. इस कार को पीछे से देखें, तो रियर में भी ब्लैक लैटरिंग की हुई है. इस कार में 16-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है.

स्कोडा ने अपनी गाड़ी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया है. स्लाविया में 1.0 TSI इंजन लगा मिलता है, जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ रहा है. वहीं 1.5 TSI इंजन DSG के साथ मौजूद है.

स्कोडा स्लाविया के मॉन्टे कार्लो एडिशन में दिया गया स्टीयरिंग व्हील भी बेहतर स्पोर्टियर लुक के साथ आया है, जो कि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर करता है. इस कार में डिजिटल डायल्स और वेंटिलेटेड सीट्स भी लगी है.