×

एनएसजी कमांडो की सवारी बनी रेनॉल्ट शेरपा, फीचर्स है ऐसी की हैरान हो जाएंगे आप

 

जयपुर। देश की सहसे मजबूत और ताकतवर मानी जानी वाली एनएसजी में हाल ही में रेनॉल्ट की एक बख्तरबंद एसयूवी ने शामिल किया गया है। रेनॉल्ट के इस शानदार एसयूवी का नाम शेरपा है जिसे हाल ही में एनएसजी कंमाडो के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है।

आपको बता दें कि एनएसजी यानी नेशनल सिक्यूरिटी गॉर्ड अपनी ताकत, चपलता और खास हुनर के लिए पुरी दुनिया में जाने जाते हैं। देश में कई बड़े मिशन को इन्होनें बखूबी अंजाम दिया है। अब उनके दस्ते में नये शेरपा के आ जाने से उन्हें और मजबूती मिलेगी। दरअसल यह एसयूवी एक खास किस्म के बख्तरबंद कार है।

जानकरी के लिए बता दें कि यह एसयूवी कार बेहतरीन हथियारों से लैस एसयूवी कार है। इसे लाईट ऑर्म्ड पर्सनल करियर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें रेनॉल्ट अपने आम वाहनों के लिए भी ऐसे ही मिलिट्री व्हीकल का निर्माण करता है। यह कंपनी भारत के अलावा और भी कई देशों के सेनाओं के लिए वाहन का निर्माण करता है।

रेनाल्ट शेरपा को ऐसे तैयार किया गया है ताकि उसे आसानी से वॉर जोन में भी चलाया जा सकता है। कंपनी ने इस एसयूवी के बॉडी में ऐसे मजबूत स्टील का प्रयोग किया है जो बिलकुल अभेद है और किसी बम धमाके का भी इस पर कोई असर नहीं होता है।

रेनॉल्ट ने इस एसयूवी कार में 4.76 लीटर का फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है जो कि शानदार 215 बीएचपी की पावर के साथ 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा यह एसयूवी फोर-व्हील ड्राइव के साथ 2.2 टन वजनी है।