×

भारत में लांच हुई Mercedes Maybach EQS 680,एकबार चार्ज करने पर मिलेगी 611 किलोमीटर की रेंज

 

कार न्यूज़ डेस्क,दुनिया की बड़ी लग्जरी कंपनी में से एक मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने इस कार में कई शानदार फीचर और बढ़िया डिजाइन दिया है। कार निर्माता ने इस गाड़ी की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 2.25 करोड़ रुपये तय की है। भारत में इस लग्जरी का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इस कार में स्टाइल के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं।  

मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 डिजाइन

मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 इलेक्ट्रिक एसयूवी के डिजाइन की बात करें इसमें काफी लग्जरी स्टाइल दिया गया है। कार में बड़ी ब्लैक ग्रिल के साथ वर्टिकल क्रोम स्लेट दी गई है। गाड़ी के पीछे की तरफ छुपे हुए सेंसर दिए गए हैं, जो कि ड्यूल टोन पेंट ऑप्शन के साथ काफी आकर्षित बनाती है। कंपनी ने कार में 21 इंच के मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए हैं। गाड़ी में मैबेक लोगो के साथ डी पिलर दिया गया है। कार के फ्रंट में एयर डेम दिए गए हैं। कार में सिग्नेचर स्टाइल के साथ मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 कार में शानदार केबिन स्पेस दिया गया है। कार में ओएलईडी हाइपरस्क्रीन के साथ एमबॉक्स की वजह से कार में आगे और पीछे बैठे लोग मनोरंजन का फायदा उठा सकते हैं। मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 के साइज की बात करें तो इसमें 5125 एमएम की लंबाई, 1721 एमएम की ऊंचाई, 1959 की चौड़ाई और 3210 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। 

मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 के फीचर्स
कार में इसके साथ पेनॉरमिक सनरुफ, इलेक्ट्रिक एयर फिल्टर्स, वॉयस कमांड के साथ वायरलेस फोन चार्जिंग और कॉम्परएक्टिव टर्म मिलता है। यूएसबी, सी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और थर्मल कप होल्डर दिए गए हैं। कार के केबिन में डॉल्बी एटमॉस के साथ हाई एंड स्पीकर मिलते हैं। इस वजह से कार के पीछे बैठे लोग भी आसनी सेतेज  स्पीकर का लाभ ले सकते हैं। 

मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 की बैटरी और सेफ्टी
कार में 107.8kwh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 611 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसकी डबल मोटर सेटअप कार चलने पर 484 और 950 एमएम का टॉर्क पैदा करती है। यह कार सिर्फ 4.4 सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती है। कंपनी के मुताबिक, इस कार की टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

कंपनी ने इस कार को चार्ज करने के लिए 210 किलोवॉट का डीसी चार्जर दिया है। यह फास्ट चार्जर सिर्फ 31 मिनट में 10से 80 फीसदी कार चार्ज कर सकता है। कंपनी ने कहा है कि यह कार सिर्फ 20 मिनट की चार्जिंग से 300 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 कार में सेफ्टी के लिए काफी खास फीचर्स दिए गए हैं। कार में 11 एयरबैग दिए गए हैं। कार में इतने एयरबैग्स की वजह से गाड़ी में बैठे यात्री की सुरक्षा काफी बेहतर हो जाएगी।