मारूति वैगन-आर-स्टीनग्रे कार मॉडल के इंजन क्षमता को जानिए
Dec 2, 2017, 04:25 IST
मारूति वैगन-आर-स्टीनग्रे कार में 998 सीसी का पॉवरफुल इंजन मिल जाता है वैसे यह एक शानदार कार मॉडल है ।
बात अगर कीमत की जाए तो, इस कार की शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपए से शुरु होती है ।
यह कार 20.51 किलोमीटर का माइलेज देती है । इस कार की लंबाई 3636 एमएम कि है।
वहीं इस कार की चौड़ाई 1475 एमएम की है । इस कार में आसानी से पांच लोग बैठ सकते हैं ।
इस कार में आपको स्टैंडर्ड सेंट्रल लॉक मिल जाता है । इस कार मॉडल में सुरक्षा फीचर्स के रुप में स्टैंडर्ड ड्राइवर एयरबैग भी आपको मिल जाते हैं।