×

Kia Seltos ने फिर से बिक्री का छुआ उच्च रिकॉर्ड

 

Kia Seltos ने फिर से बिक्री के मामले में रिकॉर्ड तौड़ दिया है। भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में सेल्टोस शुमार हो गई है। सेल्टॉस की हर माह 10 हजार से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हो रही है। ऐसे में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सेल्टॉस भारत में अपनी सफलता की कहानी लिखने में कामयाबी की तरफ रफ्तार पकड़ रही है। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्मता  कंपनी Kia Moters ने साल 2019 में सेल्टॉस के साथ भारत में प्रवेश किया था। इसके बाद कंपनी ने देश में अपनी पकड़ कायम करते हुए अपने वाहनों की बिक्री को रफ्तार दे रही है।

सेल्टॉस की लांचिग के बाद ग्राहकों की पसंद बनकर उभरी है। भारत में किआ सेल्टॉस की शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपये कंपनी ने तय की है। कंपनी ने सेल्टोस कार को लेकर फरवरी 2020 के आंकड़ों को जारी किया है। आंकड़े जारी होने के साथ ही भारत की तीसरी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी की सूची में सेल्टोस मोटर्स ने स्थान कायम किया है। आंकड़ों के अनुसार, फरवरी के महीने में सेल्टॉस की 15644 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

किआ सेल्टॉस की 10000 से भी अधिक यूनिट भारतीय ऑटो बाजार में बिक रही है। ऐसे में किआ सेल्टोस ऐसी पहली कार बन गई है, जो बिक्री के मामले को लेकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों की पसंद बनकर सामने आई है। इस कार में 1.5 लीट का ऑयल बर्नर इंजन उपलब्ध है, जो 21kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। ऐसे में सेल्टॉस में 1.5 लीटर और 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए भी विकल्प दिया गया है।

Read More….

महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों में आई भारी गिरावट की जानिए यहां बड़ी वजह

ऑटो बाजार सुस्त! फरवरी में मारुति सुजुकी कारों की बिक्री में आई जबरदस्त गिरावट….

Kia Seltos ने फिर से बिक्री के मामले में रिकॉर्ड तोड़ उच्च स्तर को अपने नाम दर्ज किया है। इसके साथ देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में सेल्टोस शुमार हो गई है। सेल्टॉस की हर माह 10 हजार से भी अधिक यूनिट्स की बिक्री हो रही है। Kia Seltos ने फिर से बिक्री का छुआ उच्च रिकॉर्ड