×

आखिर क्‍या होती है PDI, अगर दिवाली के मौके पर लेने जा रहे हैं डिलीवरी तो पहले जान लें यह बातें 

 

ऑटो न्यूज़ डेस्क,अगर आप भी दिवाली के मौके पर नई गाड़ी को घर लाने का मन बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्‍यान रखना काफी जरूरी होता है। इनमें से एक चीज PDI होती है। पीडीआई क्‍या होती है और गाड़ी की डिलीवरी से पहले यह क्‍यों जरूरी होती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।कार की डिलीवरी लेने से पहले PDI काफी जरूरी होती है। इसे प्री डिलीवरी इंस्‍पेक्‍शन भी कहा जाता है। आसान शब्‍दों में समझाया जाए तो जब भी नई गाड़ी को खरीदा जाता है तो डिलीवरी से पहले उसे अच्‍छी तरह से चेक करना काफी जरूरी होता है।

क्‍यों करें चेकिंग
फैक्‍ट्री से गाड़ी की डिलीवरी तक उसे फैक्‍ट्री में स्‍टॉक यार्ड में खड़ा किया जाता है। उसके बाद गाड़ी को ट्रक में शोरूम तक लाया जाता है। शोरूम में डिलीवरी से पहले भी गाड़ी को स्‍टॉक यार्ड में रखा जाता है। इस दौरान कई बार गाड़ी में स्‍क्रैच आदि लग जाते हैं। कई बार टायर भी फट जाते हैं या फिर अन्‍य किसी भी तरह की खराबी को भी चेक करते हुए देखा जा सकता है।

किन चीजों पर रखें ध्‍यान
पीडीआई के दौरान गाड़ी को अच्‍छी तरह से चेक (PDI Checklist) करना चाहिए। पीडीआई करते हुए गाड़ी के बंपर, साइड प्रोफाइल, टायर और रूफ को चेक किया जाता है। इसके बाद गाड़ी के इंटी‍रियर को भी अच्‍छी तरह से देखना चाहिए। मॉडर्न कारों में सनरूफ, लाइट्स, इंडीकेटर, पावर विंडो, ब्रेक्‍स, एसी, इंफोटेनमेंट सिस्‍टम सहित सभी तरह के फीचर्स को चलाकर चेक किया जाता है। इसके साथ ही स्‍पेयर व्‍हील, जैक आदि को भी चेक करना चाहिए। गाड़ी के बोनट को खोलकर इंजन स्‍टार्ट कर भी चेक किया जा सकता है। अगर किसी भी तरह की परेशानी हो तो शोरूम के सेल्‍स एग्‍जीक्‍यूटिव को इसकी जानकारी देनी चाहिए। इनके अलावा गाड़ी के VIN Number को भी चेक करना चाहिए।

चेकिंग के बाद करें साइन
शोरूम पर सेल्‍स एग्‍जीक्‍यूटिव की मौजूदगी में पीडीआई करने के बाद अगर किसी भी तरह की समस्‍या न मिले तो पीडीआई फॉर्म पर साइन करने चाहिए।

होता है यह नुकसान
अगर कोई व्‍यक्ति बिना पीडीआई किए ही गाड़ी की डिलीवरी ले लेता है और बाद में किसी तरह की समस्‍या की जानकारी मिलती है तो फिर उसे ठीक करवाने में काफी परेशानी होती है। इसलिए हमेशा डिलीवरी से पहले ही पीडीआई करना चाहिए।