×

लांच हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकल, एक बार चार्ज करने पर कर सकेंगे 120 किलोमीटर तक का सफर

 

जयपुर। पॉपुलर मोबाइल निर्माता कंपनी जियोमी मोबाइल ने इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपना दूसरा प्रोडक्ट Mi HIMO इलेक्ट्रिक साइकल T1 को बाजार में उतारा है जिसे चीन की कंपनी द्वारा फंडिंग की जा रही है। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक साइकल की कीमत 2,999 यूआन (भारतीय रुपए में करीब 31 हजार रुपए) है जबकी इसकी डिलीवरी 4 जून से चीन में शुरू की जाएगी।

कंपनी का दावा है कि इस खूबसूरत इलेक्ट्रिक साइकिल को फुल चार्ज करने पर यह 120 किलोमीटर का सफर बिना रुके करा सकती है। हालांकी अभी यह साइकिल केवल चीन के बाजार में उतारा जा रहा है और भारत में यह इलेक्ट्रिक साइकल कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी का कोई बयान नहीं आया है।

कंपनी के मुताबिक इस नई जियोमी HIMO इलेक्च्रिक साइकिल टी1 एक पेटेंट डिजाइन पर बेस्ड है और इसमें ऐसे पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है कि जो फायर-रेसिस्टेंट मैटेरियल्स और पेंट पर बेस्ड होते हैं। इस ई-साइकिल का लुक साधारण होते हुए भी खूबसूरत लग रहा है। हम इसे साइकिल और स्कूटर का मिश्रित डिजाइन भी कह सकते है।

इस इलेक्ट्रिक साइकिल में जियोमी ने 350 वॉट की ब्रशलेस परमानेंट मैग्नेट मोटर का इस्तेमाल किया है दो कि इस साइकिल को हाई-एंड परफॉर्मेस देगी। इस साइकिल में 48वॉल्ट के साथ Himo T1 में छोटा 7 A कंट्रोलर दिया गया है जो 350W को जोड़ने का काम करता है। इस बैटरी के साथ 14000 mAh की पावर के साथ आती है और यह 672 Wh की एनर्जी से पैक है जो कि 60 किलोमीटर की रेंज के लिए काफी बेहतर माना जाता है।