×

Royal Enfield ला रही है नई Meteor! नए डिजाइन के साथ होगी पेश

 

रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक को बाजार में पेश करने जा रही है। इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में इसके इंजन के उपरी भाग में थंडरबर्ड और हिमालयन की झलक देखने को मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसमें 500cc या 349cc का इंजन दिया जा सकता है।

देश की बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इस नई बाइक पर काम कर रही है। टेस्टिंग के दौरान भी इस नई बाइक को देखा गया था। कंपनी ने नई बाइक का नाम Royal Enfield Meteor रखा है। इस नई बाइक में डिजाइन के साथ बीएस6 उत्सर्जन मानक इंजन का प्रयोग किया जा रहा है। आने वाली बाइक मौजूद थंडरबर्ड350 को रिप्लेस कर सकती है। नई बाइक को कंपनी ने क्रूजर डिजाइन दिया है। टेस्टिंग मोड़ पर जिस बाइक को देखा गया है, उसमें 6 स्पी़ड गियरबॉक्स का सेटअप मिलता है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस नई बाइक में ओवर हेटेड कैम पावर प्लांट का कंपनी प्रयोग कर रही है।

बता दें कि घरेलू बाजार में फरवरी 2020 में रॉयल एनफील्ड कंपनी ने 61188 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे पहले फरवरी 2019 में 60066 यूनिट्स की बिक्री हो पाई थी। ऐसे में बिक्री में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होना सामने आई है। एक्सपोर्ट की बात करें तो 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी 2019 में 2564 यूनिट्स का निर्यात किया गया। फरवरी 2020 में 2348 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। इस प्रकार 8 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Read More…

इन कॉम्पैक्ट एसूयवी की फरवरी 2020 में सबसे ज्यादा बिकी यूनिट्स

जानिए 2020 WR-V Facelift कब होगी लॉन्च, महज 21000 रुपये में कराएं बुकिंग

Royal Enfield अपनी नई बाइक को बाजार में पेश करने को लेकर तेजी से कार्य कर रही है। इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में इंजन के उपरी हिस्से में थंडरबर्ड और हिमालय दिखाई पड़ा है। कंपनी ने नई बाइक का नाम Royal Enfield Meteor रखा है। इसमें 500cc या 349cc का इंजन दिया जा सकता है। Royal Enfield ला रही है नई Meteor! नए डिजाइन के साथ होगी पेश