×

टीवीएस एनटॉर्क 125 का स्कूटर ऑफ द ईयर एडिशन हुआ लॉन्च

 

जयपुर। देश की सफल दो-पहिया वाहनों में शुमार टीवीएस मोटर ने अपनी सबसे पॉपुलर 125 सीसी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 में नया कलर ऑप्शन जोड़ा है। यह नया कलर मैटे सिल्वर कलर ऑप्शन है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, टीवीएस एनटॉर्क ने वित्त वर्ष 2018-19 में सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए है और इस उपलब्धि की खूशी में कंपनी ने एनटॉर्क को नए कलर ऑप्शन दिया  है। इस नए स्पेशल एडिशन मैटे सिल्वर स्कूटर में स्पेशल तौर पर स्कूटर और ऑफ द ईयर का बैज लगाया गया है। यह बैज इसके फ्रंट एपरॉन पर लगाया गया है, ताकि यह दूसरे स्कूटर से अलग दिखे। नया टीवीएस एनटॉर्क 125 मैटे सिल्वर विकल्प के साथ एनटॉर्क में केवल डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ उतारा गया है। इस स्कूटर की कीमत 59,995 रुपये एक्सशोरुम कीमत रखा गया है। वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 58,552 एक्स शोरूम रखा गया है। यह कीमत राजधानी दिल्ली का है। आपको बता दें कि टीवीएस एनटॉर्क 125 देश का पहला ऐसा स्कूटर है जिसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी स्मार्टकनेक्ट के साथ लॉन्च हुआ था। इसे पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था।

टीवीएस एनटॉर्क 125 में पावर के लिए CVTi-REVV 124.79 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रॉक, थ्री-वॉल्व, एयर-कूल्ड एसओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन इस स्कूटर को मैक्सिमम 9.3 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं यह स्कूटर मैक्सिमम 95 किलोमीटर प्रति लीटर की स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। मौजूदा समय में टीवीएस लाइन-अप में बिकने वाली स्कूटर में एनटॉर्क सबसे पावरफुल स्कूटर है।

टीवीएस मोटर ने अपनी सबसे पॉपुलर 125 सीसी स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 में नया कलर ऑप्शन जोड़ते हुए स्कूटर ऑफ द ईयर एडिशन को पेश किया है। यह नया कलर मैटे सिल्वर कलर ऑप्शन है जो देखने में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है। बता दें कि टीवीएस एनटॉर्क ने वित्त वर्ष 2018-19 में स्कूटर ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि की खूशी में कंपनी ने एनटॉर्क को नए कलर ऑप्शन दिया गया है। इस स्कूटर में ऑफ द ईयर का बैज लगाया गया है जो कि इसके फ्रंट एपरॉन पर लगाया गया है, ताकि यह दूसरे स्कूटर से अलग दिखे। टीवीएस एनटॉर्क 125 का स्कूटर ऑफ द ईयर एडिशन हुआ लॉन्च