Royal Enfield ने लॉन्च किया BS6 Classic 350, जानिए क्या है कीमत
Royal Enfield BS6 Classic 350-वाहन निर्माता कंपनियां बीएस4 के बाद अब बीएस6 उत्सर्जन के साथ गाड़ियों को पेश कर रही है। ऐसे में अब 1 अप्रैल से बीएस6 उत्सर्जन ही धरातल पर मान्य हैं। भारत की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield ने घरेलू मार्केट में दमदार और शानदार लुक के साथ नई बाइक पेश की है। कंपनी ने व्हीकल लाइन अप को अपडेट करते हुए अपनी नई BS6 Classic 350 को आखिरकार लॉन्च कर दी है। दमदार इंजन के रूप में इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रखी गयी है, जो एक्स शोरूम, दिल्ली के आधार पर कीमत दी गई है।
नई बाइक बीएस6 Classic 350 में 346cc की क्षमता से लेस सिंगल सिलेंडर युक्त एयर कूल्ड इंजन उपलब्ध है। इस बाइक का अपडेट इंजन 19.3PS की पावर देता है, जबकि 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके गियरबॉक्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 5 स्पीड गियर दिया है। बीएस4 के मुकाबले इसका पावर कम है।
Read More….
महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों में आई भारी गिरावट की जानिए यहां बड़ी वजह
ऑटो बाजार सुस्त! फरवरी में मारुति सुजुकी कारों की बिक्री में आई जबरदस्त गिरावट….
Royal Enfield ने घरेलू बाजार में अपनी दमदार और आकर्षक लुक के साथ नई बाइक पेश की है। कंपनी ने व्हीकल लाइन अप को अपडेट कर BS6 Classic 350 को लॉन्च कर दिया है। दमदार इंजन के रूप में इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.15 लाख रखी गयी है। Royal Enfield ने लॉन्च किया BS6 Classic 350, जानिए क्या है कीमत