डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 को टक्कर देने आई कावासाकी की नई बाइक, मिलेगें ये शानदार फीचर्स
जयपुर। भारतीय बाजार में कावासाकी इंडिया ने डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और होंडा अफ्रिका ट्विन जैसी शानदार बाइक को टक्कर देने के लिए अपनी 2019 कावासाकी वर्सेस 1000 बाइक को लॉन्च किया है। इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 10.69 लाख रूपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक को बाजार में एक एक ही कलर के साथ पेश किया है।
जानकारी के अनुसार, 2019 कावासाकी वर्सेस 1000 भारत में कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट के रूप में असेंबल की जाएगी। यह बाइक देश की सबसे सस्ती टूअरर बाइक है जिसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है। यह बाइक इन-लाइन, चार-सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने बताया कि, नया वर्सेस 1000 कावासाकी निन्जा 1000 का क्रॉसओवर स्पोर्ट मॉडल है जिसे बेहतरीन राइडिंग अनुभव के लिए इसके इंजन और चेसिस डिज़ाइन को डेवलप किया गया है। माना जा रहा है कि इस बइक कि डिलिवरी मार्च 2019 से शुरु किया जा सकता है। कंपनी की योजना यह डिलिवरी उन ग्राहकों को सबसे पहले देने की है जिन्होने इसे नवंबर 2018 में प्री-बुकिंग कराई थी। कंपनी ने इस बाइक में 1,043 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर सिलिंडर इंजन दिया है जो कि इसे शानदार 118 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।
कावासाकी की इस नई वर्सेस 1000 बाइक में 17-इंच के खूबसूरत अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें अडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एस्सेसिबल 840 एमएम का सीट हाइट दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, इंटैलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेक्स और कार्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड तौर पर इलैक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है।