×

गुरुवार के दिन जरूर करें मां तुलसी की पूजा, भर जाएगी पैसों की तिजोरी 

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है वही गुरुवार का दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के लिए उत्तम माना गया है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।

मान्यता है कि इस दिन श्री हरि विष्णु की आराधना करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। लेकिन इसी के साथ ही अगर आज के दिन तुलसी जी की विधिवत पूजा की जाए तो धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा करती हैं और आर्थिक संकट से मुक्ति दिलाती हैं, इस दिन तुलसी पूजा के दौरान आरती जरूर पढ़ें। ऐसा करने से भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं तुलसी जी की आरती। 

यहां पढ़ें माता तुलसी की आरती—

जय जय तुलसी माता

सब जग की सुख दाता, वर दाता

जय जय तुलसी माता ।।

सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपर

रुज से रक्षा करके भव त्राता

जय जय तुलसी माता।।

बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्या

विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाता

जय जय तुलसी माता ।।

हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वन्दित

पतित जनो की तारिणी विख्याता

जय जय तुलसी माता ।।

लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में

मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाता

जय जय तुलसी माता ।।

हरि को तुम अति प्यारी, श्यामवरण तुम्हारी

प्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाता

जय जय तुलसी माता ।।