Gopashtami vrat: कब मनाई जाएगी गोपाष्टमी, जानिए गायों की पूजा का महत्व
हिंदू धर्म पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस साल यह पर्व 22 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन गायों की पूजा की जाती हैं यह पर्व गायों को ही समर्पित होता हैं
जानिए गोपाष्टमी शुभ मुहूर्त—
गोपाष्टमी 22 नवंबर 2020
गोपाष्टमी तिथि प्रारंभ— 21 नवंबर, शनिवार, रात 21 बजकर 48 मिनट से
गोपाष्टमी तिथि प्रारंभ— 22 नवंबर, रविवार रात 22 बजकर 51 मिनट तक
हिंदू धर्म में गायों को विशेष महत्व दिया जाता हैं इनकी पूजा देवी देवताओं की तरह ही की जाती हैं कथाओं के मुताबिक मान्यता है कि एक गाय के अंदर कई देवी देवताओं निवास करते हैं ऐसे में गाय की पूजा करना बहुत जरूरी होता हैं साथ ही इसका महत्व भी अधिक होता हैं