×

बात बात पर आए गुस्सा तो शांत करेंगे ये सरल उपाय

 

आपको बता दें, कि मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन क्रोध होता हैं वही क्रोध के कारण ही व्यक्ति का बनता कार्य भी बिगड़ जाता हैं वही कई बार चाहते हुए भी व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते हैं मगर गुस्से में आकर उन्होंने क्या खोया हैं इस बात का उन्हें एहसास बहुत ही देरी से होता हैं यूं तो गुस्से पर काबू पाना बहुत मुश्किल काम नहीं होता हैं मगर कई बार काबू कैसे पाया जाए इस बारे में बहुत कम ही लोगो को पता होता हैं। वही ऐसे में वास्तुशास्त्र व्यक्ति की कई तरह से सहायता भी कर सकता हें वास्तुशास्त्र में अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए बहुत से उपाया के बारे में बताया गया हैं तो आज हम आपको उन्हें उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आप और आपके परिवार वाले गुस्से से कोशो दूर रहें, तो सबसे पहले घर में लाल रंग का प्रयोग करना बंद कर दें। वही लाल रंग की वजह से घर में नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश होता हैं जिससे घरवालों का स्वभा गुससे वाला हो जाता हैं वही बात बात पर गुस्सा करना सबकी आदत भी बन जाती हैं वही ऐसे में अपने घर में बेडशीट, कुशन कवर्स और लाल रंग के पर्दों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। वही जितना हो सके घर को सजाने के लिए सॉफ्ट कलर चुनें। ऐसे कलर घर का माहौल शांत बना सकते हैं।

वही वास्तुशास्त्र के मुताबिक अपने गुससे पर काबू पाने के लिए घर में साफ सफाई होना बहुत ही जरूरी होता हैं आप इस उपाय को अपनाकर देखें, धीरे धीरे आप खुद में नियंत्रण महसूस करने लगेंगे। वही घर में अस्त व्यस्त पड़ी चीजें हमारे माइंड को डायरर्ट करके रखती हैं जिसकी वजह से आप बात बात पर गुस्सा करने लगते हैं। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी हैं कि घर में हमेशा ही साफ सफाई रखें जिससे घर का माहौल हमेशा ही खुशनुमान बना रहे।

वास्तुशास्त्र के मुताबिक अपने गुससे पर काबू पाने के लिए घर में साफ सफाई होना बहुत ही जरूरी होता हैं आप इस उपाय को अपनाकर देखें, धीरे धीरे आप खुद में नियंत्रण महसूस करने लगेंगे। वही घर में अस्त व्यस्त पड़ी चीजें हमारे माइंड को डायरर्ट करके रखती हैं जिसकी वजह से आप बात बात पर गुस्सा करने लगते हैं। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी हैं कि घर में हमेशा ही साफ सफाई रखें जिससे घर का माहौल हमेशा ही खुशनुमान बना रहे। बात बात पर आए गुस्सा तो शांत करेंगे ये सरल उपाय