वास्तुशास्त्र: सही जगह पर रखें जूते चप्पल घर में हमेशा बनी रहेंगी सुख शांति
आपको बता दें, हर व्यक्ति के जीवन में वास्तुशास्त्र का विशेष महत्व होता हैं वही वास्तुशास्त्र व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि का भी कारक माना जाता हैं वही कई बार जाने अनजाने में व्यक्ति जूते चप्पलों को घर में सही जगह पर न रखकर अच्छे वास्तु को भी खराब कर देते हैं घर या अन्य बाहर से आने वाले लोग अपने जूते चप्पलों के साथ नकारात्मक ऊर्जा घर में लेकर न आएं। इसलिए मुख्य द्वार के बाहर ही जूते चप्पलों की व्यवस्था को उचित माना जाात हैं।
वही जूते चप्पल की अलमारी कभी भी घर में बने पूजा के कमरे और रसोई की दीवार से सटाकर नहीं रखें, वरना ये वास्तुदोष पैदा करते हैं अगर खाना बनाते समय व खाना खाते समय भी जूते चप्पल की अलमारी कभी भी घर में बने पूजा के कमरे और रसोई की दीवार से सटाकर नहीं रखें