×

आपकी किस्मत का घर के आईन से है जुड़ाव

 

हर व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को देखने के लिए रोजाना दर्पण को निहारता हैं। वास्तुशास्त्र में आपकी किस्मत और भाग्य का जुड़ाव आपके घर के दर्पण से होता हैं। घर का आईना कहां पर हैं, किस तरह का आईना लगा हुआ हैं ये सब बातें व्यक्ति की किस्मत और सफलता से जुड़ी हैं। अगर आपके घर का आईना सही दिशा और उचित स्थान पर नहीं लगा हैं, उसका आकार सही नहीं हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य, आर्थिक प्रगति, विकास आदि भी प्रभावित होता हैं। तो आज हम आपको दर्पण को वास्तुशास्त्र के अनुसार उचित स्थान और​ दिशा में रखने और अपने जीवन को सुशहाल बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

आपको बता दें कि दर्पण पॉजिटिव एनर्जी का स्त्रोत माना जाता हैं मगर यह घर में किसी कोने में लगा हैं तो इससे आपके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। आईने को हमेशा ही उचित दिशा में लगाना चाहिए। वही आप अपने घर के पूर्व, उत्तर दिशा और ईशान कोण में लगाना चाहिए। यह आपके लिए फलदायी होगा। वही अपने कमरे की दीवारों पर आमने सामने आईना भूलकर भी न लगाएं। ऐसा करने से परिजनों के बीच उलझनें रहती हैं। आप ईशान कोण में उत्तर या पूरब की दीवार से लगते वॉश बेसिन बनवाएं। फिर वॉश बेसिन के ऊपर आईना लगाएं। यह आपके लिए सुखद परिणाम देने वाला होगा। वही अगर आपने घर के किसी भी कोने में आईना लगाया हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि उसमें केवल शुभ वस्तुओं के प्रतिबिम्ब ही दिखें।

व्यक्ति अपने व्यक्तित्व को देखने के लिए रोजाना दर्पण को निहारता हैं। वास्तुशास्त्र में आपकी किस्मत और भाग्य का जुड़ाव आपके घर के दर्पण से होता हैं। घर का आईना कहां पर हैं, किस तरह का आईना लगा हुआ हैं ये सब बातें व्यक्ति की किस्मत और सफलता से जुड़ी हैं। आपके घर का आईना सही दिशा पर नहीं लगा हैं, तो इससे आपका स्वास्थ्य, आर्थिक प्रगति, विकास भी प्रभावित होता हैं आपकी किस्मत का घर के आईन से है जुड़ाव