×

दोमंजिला मकान के लिए उचित है ये वास्तुटिप्स

 

हर व्यक्ति के जीवन में वास्तुशास्त्र का विशेष महत्व माना जाता हैं। वही बढ़ती हुई आबादी और बदलते हुए लाइफस्टाइल के चलते लोग आजकल मकान छोड़ फ्लैट्स में रहने लगे हैं। हर कोई चाहता हैं कि उनकी एक प्राइवेट लाइफ हो, जिसमें दूसरा कोई व्यक्ति दखलअंदाजी न करें। ऐसे में अधिकतर लोग एक साथ बने घरों को छोड़ लोग फ्लैट्स में रहने लगे हैं। जहां पर हर व्यक्ति अपना जीवन व्यतीत करना पंसद करता हैं। वही अगर आप भी जल्द मकान छोड़कर किसी फ्लैट या फिर डबल स्टोरी के नए घर में रहने वाले हैं तो जरूरी हैं कि वहां की वास्तु दिशाओं का एक बार जरूर ध्यान कर लें। ऐसा न हो नए घर में जाने की खुशी कम और नुकसान अधिक झेलना पड़ें। तो आज हम आपको फ्लैट यानी की दो मंजिला घरों से जुड़े कुछ वास्तुटिप्स देने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। वही जब भी खुद के लिए फ्लैट देखने जाएं तो ध्यान रखें कि वहां के मुख्य द्वार घर के मध्य में न होकर उत्तर पूर्व की ओर या फिर दक्षिण पूर्व की ओर होना चाहिए। घर की खुशहाली के लिए उसके मेन दरवाजे का पॉजिटिव दिशा में होना बहुत ही जरूरी माना जाता हैं ऐसा न होने से घर के मालिक को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं साथ ही घर का माहौल तनाव से भरा रहता हैं। वही नए घर का इंटीरियर प्लान करते वक्त ध्यान रखें कि दिवारों पर अधिक पेटिंग्स न लगाएं। ज्यादा पेटिंग्स और अन्य सजावट की चीजें घर में नेगेटिव एनर्जी लेकर आती हैं।

बढ़ती हुई आबादी और बदलते हुए लाइफस्टाइल के चलते लोग आजकल मकान छोड़ फ्लैट्स में रहने लगे हैं। हर कोई चाहता हैं कि उनकी एक प्राइवेट लाइफ हो, जिसमें दूसरा कोई व्यक्ति दखलअंदाजी न करें। ऐसे में अधिकतर लोग एक साथ बने घरों को छोड़ लोग फ्लैट्स में रहने लगे हैं। जहां पर हर व्यक्ति अपना जीवन व्यतीत करना पंसद करता हैं। दोमंजिला मकान के लिए उचित है ये वास्तुटिप्स