×

वास्तुटिप्स: इन खास टिप्स की मदद से दूर होगी घर की नकारात्मकता, मिलेगा फायदा

 

हर व्यक्ति यह चाहता हैं,कि उसके जीवन और घर परिवार में हमेशा ही सकारात्मकता का वास बना रहे और वही जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ता चला जाये मगर वास्तुशास्त्र के मुताबिक अगर घर परिवार में नकारात्मकता का वास होता हैं तो व्यक्ति अपने किसी भी कार्य में सफल नहीं हो पाता हैं उसे जीवन में असफलता ही हासिल होती हैं। वही संसार में उपस्थिति हर वस्तु या व्यक्ति एनर्जी रखता हैं। वही अगर यह एनर्जी पोजिटिव होती हैं,तो व्यक्ति को इसका अच्छा परिणाम मिलता हैं वही अगर नेगेटिव एनर्जी होती हैं, तो इसके परिणाम भी बुरे ही होते हैं। वही नकारात्मकता से हमे सावधान रहने की अवश्यकता होती हैं,वही वास्तुशास्त्रों में यह बताया गया हैं कि कुछ आसान और सरल से उपायों को करके हम अपने घर परिवार के साथ साथ अपने जीवन में भी सकारात्मकता को बढ़ा सकते हैं और सुख शांति व सफलता हासिल कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि वो कौन से उपाय हैं।

आपको बता दें,कि घर में तुलसी का पौधा लगाएं और घर को स्वच्छ बनाए रखे। इससे घर में सकारात्मकता का वास बना रहता हैं। वही घर में सप्ताह में दो दिन नीम की पत्ती की धूनी अवश्य ही करें। वही घर परिवार में कभी भी कलह क्लेश को न आने दें। क्लेश से कष्ट बढ़ता हैं और इसके साथ ही साथ धन का भी नाश हो जाता हैं। हमेशा प्रसन्न और संतुष्ट रहने का प्रयास करें। अपने घर से पूराने जूते और चप्पल हटा दें यह आपके लिए लाभकारी होगा। वही जेब में रुपयो को हमेशा ही व्यवस्थित तरीके से ही रखें।