×

बेडरूम की इन आदतों को जल्द बदल लें, नहीं रहेंगे परेशान जीवन में कभी

 

जयपुर। वैसे तो जीवन में सभी कामों के लिये कुछ ना कुछ नियम बने हुए है, ये नियम कोई कठिन भी नहीं हैं। जिनको अगर हम मानते है तो जीवन में कई परेशानियों से बच सकते हैं। ऐसा ही वास्तु में बेड पर सोने के लिए कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से कई परेशानी से बच सकत हैं। आज इस लेख में बेडरूम संबंधी कुछ आसान से लेकिन जरूरी नियमों के बारे में बता रहें हैं।

  • इस बात का ध्यान सोते समय जरूर रखे कि पैर रूम के दरवाजे की तरह न हो। पैर का दरवाजे की ओर होना अशुभ माना जाता है। इससे देवी लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती।
  • सोते समय घड़ी को कभी सिर के नीचे, बेड के पीछे या सामने नहीं रखें। ऐसा करने से व्यक्ति अक्सर चिंता या तनाव में रहता है।
  • बेड पर हमेशा सिंपल डिजाइन वाले तकिए-चादर बिछाए। ज्यादा डिजाइन वाले या रंग-बिरंगे तकिए और चादरों से दिमाग शांत नहीं रहता।
  • बेड के बीचों-बीच कोई लैंप, पंखा या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि नहीं होना चाहिए। अगर आप ऐसे बेड पर सोते हैं तो इससे डाइजेशन सिस्टम अक्सर खराब रहता है।
  • बेडरूम में हल्के गुलाबी रंग का प्रकाश रखने से पति-पत्नी में प्रेम बढता है।