×

वास्तु टिप्स: पार्टनर से लड़ाई की खास वजह बनते हैं ये वास्तु दोष

 

वैवाहिक जीवन में अक्सर छोटी छोटी बातों को लेकर लड़ाई होती रहती हैं। वही हर व्यक्ति के लिए घर का बेडरूम बहुत ही खास और महत्वपूर्ण माना जाता हैं आपको बता दें,कि ये घर का वो खास हिस्सा होता हैं जहां पर बाहर की सारी थकान भूलकर व्यक्ति रिलेक्स फील करता हैं। वही अधिकतर लोगो का ज्यादा वक्त इनके बेडरूम में ही गुजरता हैं। वही पति पत्नी के मजबूत रिश्ते के लिए घर का बेडरूम बहुत ही खास महत्व रखता हैं। मगर आपका रिश्ता बहुत समय से खराब चल रहा हैं और पति के साथ हर छोटी बड़ बात पर आपकी अनबन व बहस होती रहती हैं तो इसकी खास वजह हो सकता हैं आपके बेडरूम का वास्तुदोष,वही आज हम बेडरूम से जुड़े कुछ खास वास्तु के ​बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन में फिर से खुशियां और प्यार को भर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि वो कौन से वास्तु नियम होते हैं। वही आपको बता दें,कि बेडरूम में फर्नीचर धनुषाकार,अर्धचंद्राकार या फिर वृत्ताकार नहीं होना चाहिए। इससे घर के सदस्यों का स्वास्थ्य हमेशा ही खराब बना रहता हैं। घर परिवार के लोगो के लिए यह उचित नहीं माना जाता हैं। वही बता दें,कि बेडरूम में खिड़की होना बहुत ही जरूरी माना जाता हैं

सुबह की किरणें बेडरूम में आने से स्वास्थ्य अच्छा बना रहता हैं। वही बेडरूम में पैर दरवाजे की तरफ करके गल​ती से भी नहीं सोना चाहिए। वास्तुशास्त्र में इसे बहुत ही अशुभ माना जाता हैं। वही बेडरूम में पलंग के सामने आईना या फिर शीशा नहीं रखना चाहिए। यह भी शुभ नहीं होता हैं।