×

Vastu tips: घर से जुड़े ये वास्तुदोष कर सकते हैं आपको कंगाल और बीमार

 

वास्तुशास्त्र हर किसी के जीवन में विशेष महत्व रखता हैं वही घर में वास्तुदोष हो तो बनते काम भी बिगड़ जाते हैं वास्तुदोष के कारण डरावने सपने आना, धन की परेशानी, ​कारोबार में घाटा और पति पत्नी के बीज मनमुटाव होना जैसी परेशानियां बनी रहती हैं इनका असर व्यक्ति की सेहत पर भी पड़ता हैं। अगर आप भी वास्तु में विश्वास रखते हैं और ऐसी कोई परेशानी झेल रहे हैं तो परेशान ना हो। क्योंकि हम आपको इससे जुड़े वास्तुटिप्स के बारे में आज बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

वही बेड के सामने कभी भी आईना नहीं लगाना चाहिए। साथ ही सुबह उठकर शीशा देना भी अशुभ माना गया हैं इससे पति पत्नी के बीच झगड़े भी रहते हैं। पति पत्नी में लड़ाई झगड़े अधिक होते हैं तो कमरे में राधा कृष्ण की मूर्ति लगाएं क्योंकि वह प्यार के प्रतिक माने जाते है। दिन की अच्छी शुरुवात के लिए सुबह उठकर अपने हाथों की रेखाएं देखना अच्छा होता हैं। अगर बच्चों को कमरे में अकेले डर लगता है या आपको डरावने सपने आते हैं तो कमरे में मोर पंख जरूर रखें। वही बरकत नहीं रहती है तो घर में मनी, बैंबू या क्रासुला का पौधा लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता हैं कि इससे धन की परेशानियों दूर हो जाती हैं और सकारात्मकता भी घर में प्रवेश करती हैं वास्तु अनुसार पानी का बहना भी अच्छा नहीं होता हैं इससे घर में बरकत रुक जाती है। ऐसे में अगर आपके घर की कोई पाइप खराब हो तो उसे जल्दी उठी करवा लें।