×

लौंग के ये अचूक उपाय दूर कर सकते हैं जीवन की तमाम समस्याएं

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ के साथ साथ पूजन सामग्री को भी विशेष माना जाता हैं पूजा पाठ के दौरान लौंग का इस्तेमाल किया जाता है यज्ञ, अनुष्ठान आदि में लौंग भी ईश्वर को अर्पित की जाती है नवरात्रि के दिनों में लोग लौंग का जोड़ा मातारानी को चढ़ाते हैं और श्री गणश पूजा में भी लौंग पान और सुपारी के साथ श्री गणेश को अर्पित की जाती हैं मगर आज हम आपको बता रहे है कि लौंग आपके घर की नकारात्मकता को भी समाप्त करने की क्षमता रखता है

कई बार किसी काम को आप पूरी शिद्दत से करते हैं मगर फिर भी उसका फल आपको प्राप्त नहीं हो पाता, इसकी वजह आपके घर की नकारात्मकता या वास्तुदोष भी हो सकता है इसके बाद आपको आपकी मेहनत का फल मिलने लगता है और आपके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं तो आज हम आपको लौंग से जुड़े उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 
 
अगर आपके काम बार बार बिगड़ जाते हैं, मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिलता तो आप मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने एक दीपक में लौंग का जोड़ा रखें और सरसों तेल डालकर वो दीपक जलाएं इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और संकटमोचन से संकट हरने की प्रार्थना करें। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपकी समस्या दूर होगी और सौभाग्य में वृद्धि होगी। अगर आप घर से किसी विशेष काम के लिए जा रहे है किसी इंटरव्यू को देने जा रहे हैं तो घर से निकलते वक्त लौंग का जोड़ा मुंड में रख लें।

उस स्थान पर पहुंचकर लौंग के टुकड़ों को मुंह से निकाल दें। इसके बाद मन में सफलता के लिए प्रार्थना करके उस काम या इंटरव्यू के लिए जाएं। अगर आपने तैयारी ईमानदारी से की है तो इससे मेहनत का फल जरूर मिलता हैं। अगर घर में बीमारी फैली हो, या घर का कोई सदस्य बार बार बीमार हो रहा हो, तो ये घर की नकारात्मकता का असर भी हो सकता है ऐसे में आप 7—8 लौंग को किसी तवे पर रखकर जला दें और घर के किसी कोने में रख दें। इससे कुछ दिनों में घर की नकारात्मकता दूर हो जाएगी।