×

किसी को उपहार में न दें ये चीजें

 

त्योहारों के अवसर पर लोग ना केवल रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलते हैं, बल्कि उन्हें गिफ्ट भी देते हैं मगर गिफ्ट भी सोच समझकर देना चाहिए। क्योंकि वास्तु विज्ञान के मुताबिक कुछ चीजे गिफ्ट देने से खुद को ही हानि होती हैं साथ ही साथ इससे घर में अस्थिरता व नकारात्मकता भी आती हैं। वही अगर आप भी चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो भूलकर भी किसी को ये चीजें उपहार में ना दें। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सी चीजें हैं।

वही पानी से संबंधित चीजे जैसे की एक्वेरियम, फिश बाउल, फाउंटेन, वॉटर बॉल भी किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए। वास्तु के मुताबिक ऐसी चीजों को गिफ्ट करने से दोनो को पैसों की कमी और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं। वही वास्तुशास्त्र के मुताबिक भगवान की मूर्तियों और तस्वीरों को गिफ्ट नहीं करना चाहिए। इन्हें रखने और इनकी पूजा करने का एक विधान होता हैं, इसलिए इन्हें खुद ही खरीदना चाहिए। वही ऐसी कोई वास्तु जिसमें तीखें किनारे हो, अपने दोस्तो व परिवार को उपहार में नहीं देना चाहिए।

वही अगर किसी को बर्तन उपहार में दे रहे हैं, तो पानी का जग, गिलास देने से बचें। सोने चांदी के सिक्के जिन पर लक्ष्मी गणेश अंकित हो उन्हें भी उपहार में ना दें। इससे आपके घर की लक्ष्मी सामने वाले के घर चली जाती हैं। वही किसी भी अवसर पर परफ्यूम भी गिफ्ट नहीं करना चाहिए। वास्तु के मुताबिक परफ्यूम गिफ्ट करने से लोगो के बीच में नकारात्मकता बढ़ने लग जाती हैं और रिश्तों में भी दरार आ जाती हैं।

त्योहारों के अवसर पर लोग ना केवल रिश्तेदारों व दोस्तों से मिलते हैं, बल्कि उन्हें गिफ्ट भी देते हैं मगर गिफ्ट भी सोच समझकर देना चाहिए। क्योंकि वास्तु विज्ञान के मुताबिक कुछ चीजे गिफ्ट देने से खुद को ही हानि होती हैं साथ ही साथ इससे घर में अस्थिरता व नकारात्मकता भी आती हैं। वही अगर आप भी चाहते हैं कि ऐसा ना हो तो भूलकर भी किसी को ये चीजें उपहार में ना दें। किसी को उपहार में न दें ये चीजें