×

जानिए नेम प्लेट से जुड़े वास्तु के इन नियमों को

 

जयपुर । लगभग सभी के घर में नेम प्लेट तो लगी होती हैं, शायद हम सभी अपने मेन दरवाजे पर नेम प्लेट को बगैर किसी वास्तु को समझें लगा लेते हैं। अक्सर जो डिजाइन हमें पसंद आता है उसकी नेम प्लेट लगा लेते हैं। शायद आपको इस बारें में पता नहीं होगा की अगर हम घर पर नेम प्लेट वास्तु के अनुसार लगाएं तो घर में तरक्की होती है व बंद किस्मत के दरवाजो भी खुलते हैं। वास्तु के अनुसार घर के बाहर नेम प्लेट भी घर में पाजिटिव ऊर्जा का प्रवाह कराती है। इस लेख में हम बता रहें हैं घर में नेम प्लेट लगाने के संबंध में वास्तु की कुछ विशेष बातों के बारे में-

  • जब भी घर के मेन दरवाजे पर नेम प्लेट लगाएं उस में लिखा हुआ हमेशा अर्थपूर्ण और सकारात्मक होना चाहिए।
  • किसी व्यक्ति का नाम उसके जीवन में उसके लिए सफलता और गुडलक को लेकर आता है। इस लिए नेम प्लेट को घर के मेन दगवाजे के बाईं ओर लगाए।
  • इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मेन दरवाजे में लगी नेम प्लेट पर दो लाइनों से ज्यादा न लिखा हो।

  • मेन दरवाजे पर उत्तर दिशा की ओर बने घर में हमेशा मेटल का नेम प्लेट लगाए।
  • हमेशा इस बात ध्यान रखें घर के बाहर लगी नेम प्लेट कही से टूटी हुई नहीं होनी चाहिए। व नेम प्लेट हमेशा दरवाजे की ऊंचाई के आधे भाग के बराबर पर लगाए।
  • नेम प्लेट पर घर का नाम भी लिखे, घर का नाम ऐसा रखें जिसका पॉजिटिव मीनिंग निकलता हो ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आसानी से प्रवेश करती है।