×

भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचने के लिए ध्यान रखें इन बातों को

 

जयपुर। किसी का भी जीवन एक समान नहीं चलता, हर किसी के जीवन में कुछ ना कुछ उतार चढाव आता ही रहता है। ऐसे में जीवन कभी भी सकून भरा व शांति भरा नहीं रहता। इसके साथ ही जीवन में जब सब कुछ अच्छा चल रहा होता है लेकिन उसी में अचानक से कोई अनहोनी की दस्तक जीवन में हो जाती है सब कुछ हिल जाता है। जीवन से सारी सुख शांति चली जाती है। इस लिए हमेशा अपने भविष्य के बारे में सोच विचार कर रखें जिससे जीवन में लाभ होगा, इसके साथ ही व्यक्ति जीवन में कभी भी किसी अनहोनी के लिए सोच विचार नहीं करता लेकिन आज हम इस लेख में इससे बचने के उपाय के बारे में बता रहें हैं।

जीवन में कभी अचानक से कुछ अशुभ घटता है तो जीवन में उथल पुथल होने लगता है। किसी के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घटती है तो ऐसे में ज्यादातर इसे किस्मत का खेल या फिर अपनी नियती समझते है। लेकिन जीवन में घटने वाली घटनाओं को टाला नहीं जा सकता लेकिन इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास किया जा सकता है।

अगर घर की सही बनावट का न हो तो ये हमारे जीवन में अनहोनियों का कारण बनता है क्योंकि इससे घर में वास्तुदोष उत्पन्न होता है। लेकिन अगर कुछ उपायों को करने से जीवन की इन अप्रिय घटनओं को टाला जा सकता है। चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में जो  जीवन की अनहोनियों को दूर करने में सहायक होती है।

  • घर का आगे भाग टूटा हुआ है, आगे का प्लास्टर उखड़ा हुआ है तो इसका अर्थ इस बात से लगाया जाता है कि इस घर की मालकिन का स्वास्थ्य खराब रहता होगा। इसलिए आपको अपने घर की मरम्मत करवाकर रखें चाहिए।
  • घर में पैसे रखने वाले स्थान को कभी भी नीला रंग नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसे पानी का सूचक माना जाता है और आपका पैसा इसकी बजह से बह कर भी जा सकता है यानि आपके घर में पैसा नहीं टिकेगा।

  • घर के बाहर मटके को रखने से घर पर नकारात्मक प्रभाव कम पडता है घर के मेन दरवाजा के दोनों ओर खिड़कियां न बनवाएं ।
  • घर के मध्य भाग में कोई भारी वस्तु नहीं रखें इससे घर में वास्तु का दोष होता है।घर की साफ सफाई के साथ घर के छत की सफाई का भी ध्यान रखें।
भविष्य में होने वाली अनहोने से बचने के लिए वास्तु के अनुसार ध्यान रखें इन बातों का घर का आगे भाग टूटा हुआ है, आगे का प्लास्टर उखड़ा हुआ है तो घर की मालकिन का स्वास्थ्य खराब रहता होगा। घर में पैसे रखने वाले स्थान को कभी भी नीला रंग नहीं होना चाहिए, इसके कारण घर में पैसा नहीं टिकेगा। घर के बाहर मटके को रखने से घर पर नकारात्मक प्रभाव कम पडता है घर के मेन दरवाजा के दोनों ओर खिड़कियां न बनवाएं । भविष्य में होने वाली अनहोनी से बचने के लिए ध्यान रखें इन बातों को