×

घर की इस दिशा में रखें चांदी का हाथी, परिवार पर नहीं मंडराएगा कोई खतरा

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि चाहता है इसके लिए वह दिनों रात प्रयास करता रहता है लेकिन अगर फिर भी समस्याएं जीवन में बढ़ती जा रही है और पीछा नहीं छोड़ रही है तो ऐसे में कुछ उपायों को आजमाना लाभकारी माना जाता है अगर आप भी परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते है तो वास्तु और ज्योतिष में बताए गए कुछ उपायों को कर सकते है। 

मान्यता है कि इन उपायों से घर परिवार के हर एक सदस्य को लाभ होता है ऐसे में घर के वास्तुदोष को दूर करने और किस्मत चमकाने के लिए आप घर में चांदी का हाथी रख सकते है मान्यता है कि इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है और परेशानियां भी द्वार छोड़ देती है तो आज हम आपको चांदी का हाथी घर में रखने की सही दिशा और स्थान के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है। 

वास्तु से जुड़े नियम—
वास्तुशास्त्र क अनुसार कई ऐसी चीजे है जिन्हें अगर धर में सही दिशा और स्थान पर रखा जाए तो व्यक्ति की किस्मत खुल जाती है और शुभ परिणाम मिलते है वास्तु की मानें तो चांदी का हाथी घर में रखने से सकारात्मकता का संचार होता है और परिवार के सदस्यों की खूब तरक्की भी होने लगती है इसे घर में रखने से धन आगमन के मार्ग खुल जाते है। ऐसे में अगर आप भी चांदी के हाथी का पूरा लाभ उठाना चाहती है तो इसे सही दिशा में रखना जरूरी है। 

मान्यता है कि चांदी के हाथी को लिविंग रूम में रखना उत्तम होता है इसे पूर्व दिशा में रखा जा सकता है इसके साथ ही आपको बता दें कि भूलकर भी चांदी के हाथी को पश्चिम या दक्षिण दिशा में ना रखें मान्यता है कि इससे अशुभ परिणाम मिलते है। अगर आप चांदी का हाथी नहीं भी खरीद सकते है तो इसके अलावा आप पीतल या पत्थर के हाथी को भी घर में रख सकते है लेकिन प्लास्टिक या फिर प्लास्टर आफ पेरिस का हाथी घर में नहीं रखना चाहिए इससे वास्तुदोष पैदा हो सकता है।