×

कारोबार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जरूर अपनाएं ये वास्तुउपाय

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में वास्तुशास्त्र का विशेष महत्व होता हैं वही कारोबार हमारे परिवार और जीवन दोनों के लिए खास होता हैं महामारी में लगभग लोगों का व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया हैं जिन लोगों ने कुछ समय पहले ही अपने बिजनेस की शुरुआत की थी वो सफलता के लिए खूब दौड़भाग और कड़ी मेहनत कर रहे हैं

मगर फिर भी उनके हाथ कुछ नहीं लग रहा तो निराश होने की जरूरत नहीं हैं कई बार कारोबार के सही तरीके से न चलने के कारण केवल आर्थिक परेशानी ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ता हैं ऐसे में वास्तु कहता है कि कोई भी नया काम शुरू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

वास्तुशास्त्र के मुताबिक हर रंग का अपना महत्व होता हैं अगर आपके कारोबार में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही हैं तो काले रंग का इस्तेमाल करने से व्यापार में आई रुकावटें दूर हो सकती हैं वही वास्तु अनुसार दक्षिण पूर्व दिशा में काले रंग का इस्तेमाल करना बेहतर रहता हैं काले रंग का तत्व पानी हैं दक्षिण पूर्व दिशा में अगर थोड़ी मात्रा में काला रंग करवाया जाए तो उस दिशा से जुड़े तत्वों को मदद मिलेगी। अगर कारोबार में बिल्कुल भी बढ़ोत्तरी नहीं हो रही हैं और घर की बड़ी बेटी परेशान हो या फिर कमर या कूल्हे में कोई तकलीफ हो गई हो तो वास्तु अनुसार दक्षिण पूर्व दिशा के नीचे के हिस्से में थोड़ा काला रंग करवाने से चीजों में सुधार आएगा। 


अगर आप जूलरी का कारोबार कर रहे हैं तो अपनी दुकान का रंग गुलाबी, सफेद और आसमानी से करवाना चाहिए वही किराना स्टोर के लिए हल्का गुलाबी आसमानी और सफेद में से कोई भी रंग चुन सकते हैं माना जाता हैं कि ये रंग व्यापार में तरक्की और समृद्धि लाते हैं। कपड़ों का कारोबार करते हैं या फिर आपका बुटीक हैं तो हल्का पीला रंग, हरा और आसामानी रंग का चुनाव बेहतर रहता हैं इसके साथ ही स्टेशनरी विक्रता को पीला, आसमानी और गुलाबी रंग करवाना चाहिए।