×

एक्वेरियम के घर में इस जगह पर होने से बढता है पति पत्नी के बीच तनाव

 

जयपुर। फेंगशुई के अनुसार घर में सौभाग्य को बनाए रखने के लिए व इसकी वृद्धि के लिए कई बातें बताई गयी हैं जिनका पालन करने से घर में शुभ होता है। ऐसे ही फेंगशुई में घर में सौभाग्य को बनाए रखने के लिए एक्वेरियम को भी उपयोगी माना गया है। घर में एक्वेरियम को घर की लॉबी या हॉल की पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में स्थापित करने से लाभ होता है। फेंगशुई के अनुसार जाने घर में एक्‍वेरियम को रखने के नियम के बारे में-

  • घर में एक्वेरियम को कभी भी बेडरुम में नहीं रखना चाहिए। बेडरुम में एक्वेरियम को रखने से दाम्पत्य सम्बन्धों में तनाव आता हैं।
  • घर में एक्वेरियम को शौचालय व किचन में रखने से आर्थिक हानि होती है।
  • एक्वेरियम को घर के हॉल में ऐसे रखें कि वह प्रवेश द्वार के बाईं ओर रखा हुआ हो।
  • अगर घर के हॉल में एक्वेरियम प्रवेश द्वार के दाईं ओर रखा जाए तो घर के पुरुष चरित्र हीन हो सकते है।

  • घर के हॉल में बैठते समय घर का स्वामी ऐसा स्थान चुने कि एक्वेरियम उसके सामने रखा हो, इसके साथ ही अगर बैठते समय एक्वेरियम अगर पीठ के पीछे रखा हो तो इससे घर में धन हानि होती है।
  • घर में सौभाग्य एवं समृद्धि के लिए एक्वेरियम में आठ मछलियां लाल रंग की ओर एक मछली काले रंग की रखनी चाहिए।

  • घर में एक्वेरियम को मेन दरवाजे के सामने या उसके आजू बाजू में न रखें इस जगह पर रखने से घर में कठिनाई व परेशानी बढती हैं।
  • घर में एक्वेरियम  रख रहें है तो उसमें कम से कम एक गोल्डन रंग की फिस जरूर रखें। गोल्डन रंग की फिस के कारण घर में समृद्धी का प्रवेश होता है।