×

घर के लिए ऐसे चुने सही आर्ट पीस

 

आपको बता दें, कि व्यक्ति अपने घर को सबसे अधिक सुदंर और अच्छा दिखाना चाहता हैं, वही अपने घर को कला के नमूनों से सजाना एक अच्छा आइडिया हैं मगर इसके लिए सही आर्ट पीसेज ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम होता हैं वही कई बार तो आप इतने कनफ्यूज हो जाते हैं कि समझ में ही नहीं आता हैं कि कौन सी पेंटिग खरीदें। ऐसे में आज हम आपको कुछ खास टिप्स देंने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर के लिए परफेक्ट और सुदंर आर्ट पीस खरीद सकते हैं तो आइए जातनते हैं घर को आर्ट पीसेज से सजाते वक्त आपको किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।बता दें, कि आर्ट गैलरीज और म्यूजियम में आती जाती रहे। इससे आपको अंदाजा लग जाता हैं, कि आपको किस तरह की कला आकर्षित करती हैं वही इसके अलावा आप अपने एरिया में आयोजित होने वाले आर्ट फेयर्स में भी घूमा करें। कला प्रदर्शनियों के साथ साथ इंटरनैट पर भी कला के नमूने खोजें, जिससे आपको पता चल सके कि दुनियाभर में फाइन आर्ट की कितनी वैरायटी होती हैं। वही अगर आप चाहती हैं कि आपके द्वारा खरीदी गई पेटिंग सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करें तो उसे इंटीरियर के साथ मैच करके ही लें। वही घर से मैचिंग आर्ट पीस से आपके घर को अट्रैक्टिव लुक मिलती हैं इसके साथ ही खरीदते वक्त इस बात पर जरूर ध्यान दें, कि आर्ट पीस ज्यादा न ही बड़ा हो और ना ही ज्यादा छोटा। मीडियम साइज की पेंटिग को आप सोफे के पीछे भी लगा सकती हैं। वही वास्तु के हिसाब से पूर्व दिशा में उगते हुए सूरज की पेटिंग लगाने से घर में सकारात्मक शक्ति आती हैं वही ओम स्वस्तिक या अन्य कोई शुभ चिह्न वाली पेंटिंग को उत्तर पूर्व या कमरे की पूर्व दिशा में लगाना सही होता हैं।

आर्ट गैलरीज और म्यूजियम में आती जाती रहे। इससे आपको अंदाजा लग जाता हैं, कि आपको किस तरह की कला आकर्षित करती हैं वही इसके अलावा आप अपने एरिया में आयोजित होने वाले आर्ट फेयर्स में भी घूमा करें। वही वास्तु के हिसाब से पूर्व दिशा में उगते हुए सूरज की पेटिंग लगाने से घर में सकारात्मक शक्ति आती हैं वही ओम स्वस्तिक या अन्य कोई शुभ चिह्न वाली पेंटिंग को उत्तर पूर्व या कमरे की पूर्व दिशा में लगाना सही होता हैं। घर के लिए ऐसे चुने सही आर्ट पीस