सफलता के शिखर तक जाने के लिए घर के अंदर इस तरह लगाएं स्नेक प्लांट
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र में पेड़ पौधों को बेहद ही खास माना गया है और इन्हें लेकर कई नियम भी बताए गए है वास्तु अनुसार कुछ पौधे घर में लगाने पर लाभदायी होते हैं तो कुछ पौधे घर के बाहर लगाने पर सकारात्मक परिणाम देते हैं कुछ पौधे घर में न लगाने की सलाह दी जाती है इसलिए घर में पौधे लगाते वक्त भी वास्तु नियमों को एक बार जान लें। तो आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं जो घर में सुख समृद्धि और शांति तो लाता ही है साथ ही जातक को करियर में आगे बढ़ने में मदद करता है तो आइए जानते हैं।
ऐसा ही एक पौधा है स्नेक प्लांट, जो कि व्यक्ति के घर की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाता है अगर आप घर में स्नेक प्लांट लगाने का विचार कर रहे हैं तो इसे किसी टेबल या स्तह पर न लगाएं। साथ ही ये पौधा घर के बाहर नहीं बल्कि अंदर लगाया जाता है
इसे अन्य इंडोर प्लांट के बीच में न लगाएं। बल्कि अकेले में रखें वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर ये अन्य पौधों से घिरा होगा तो ये नकारात्मकता देगा। वास्तु अनुसार स्नेक प्लांट को अगर स्टडी रूम में ख लिया जाए, तो ये व्यक्ति को ध्यान केंद्रित करने और अधिक अच्छे से पढ़ने में मदद करता है स्नेक प्लां को आफिस या कार्यस्थल की टेबल पर, खिड़की पर या फिर बुक शेल्फ आदि पर कहीं भी लगा सकते हैं।
वास्तु अनुसार अगर आप सुख समृद्धि के लिए स्रेक प्लांट लगाना चाहते हैं तो इसे घर के अंदर या बाहर कहीं भी लगाया जा सकता है इसे बाथरूम या बेडरूम में भी रखा जा सकता है लीविंग रूम में भी इसे रखा जा सकता है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि लीविंग रूम में ऐसी जगह पर न हो जहां से आने जाने वालों की सीधी नजर पड़ें।