बेहद ताकतवर है पंचमुखी दीपक का ये उपाय, सभी वास्तुदोष करता है दूर
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ज्योतिषशास्त्र और हिंदू धर्म में दीपक को बेहद खास माना जाता है वही इसमे कुछ ऐसे उपाय बताए गए है जो आसपास की नकारात्मकता को दूर करने और सकारात्मकता का संचार करने में उपयोगी होते हैं अगर ये उपाय कर लिए जाएं तो जीवन की कई मुसीबतों से आसानी से छुटकारा मिल जाता है साथ ही घर में सुख शांति, समृद्धि बनी रहेगीं। लो आपस में प्यार से रहेंगे और अपने कामों में सफलता पाएंगे तो आज हम आपको वास्तुदोष दूर करने के कुछ प्रभावी उपाय बता हे हैं तो आइए जानते हैं।
जानिए पंचमुखी दीपक का प्रभावी उपाय—
हिंदू धर्म के अलावा वास्तुशास्त्र में भी घर में दीपक जलाने का बहुत महत्व होता है इसलिए भगवान की पूजा पाठ, शुभ कार्य हो या रोज शाम को तुलसी का संध्या वंदन बिना दीपक जलाए अधूरा रहता है यहां तक कि माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रोज शाम को घर के मुख्य द्वार पर गाय के घी का दीपक जलाने की भी सलाह दी जाती है
इसके अलावा हर मंगलवार के दिन पूजा करते वक्त घर में चिरंजीवी भगवान बजरंगबली के सामने पंचमुखी दीपक जलाने से घर में सुख शांति आती है घर से सारी नकारात्मकता समाप्त हो जाती है और सकारात्मकता का संचार होता है गाय के घी से पंचमुखी दीपक जलाना घर में बरकत लाता है सारे वास्तुदोष दूर करता है।
माता लक्ष्मी उन घरों में वास करती है जहां साफ सफाई हो, लोग प्यार से रहें शाम के वक्त तुलसी की पूजा करे, घर के मुख्य द्वार पर उजाला हो। इसलिए हर शाम को घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर घी के दीपक जलाएं इससे माता लक्ष्मी खूब धन दौलती देंगी। घर में कभी भी अन्न और पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए वरना ये गलती आपको कंगाल कर सकती है। घर में कभी भी जंग लगी चीजें, बंद घड़ी, खराब इलेक्ट्रॉनिंक आइटम न रखें ये नकारात्मक शक्ति का स्तोत्र होते हैं और वास्तु दोष पैदा करते हैं जिससे घर के लोगों की तरक्की में रुकावटें आती है वे तनाव और बीमारियों का शिकार होते हैं।