×

घर की इस दिशा में लगाएं पारिजात का पौधा, मां लक्ष्मी की कृपा से बन जाएंगे अमीर

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में पेड़ पौधे को बेहद ही शुभ माना जाता है इनकी पूजा भी की जाती है वही वास्तुशास्त्र में भी इसका अधिक महत्व बताया गया है वास्तु में पारिजात के पौधे को खास महत्व दिया गया है मान्यता है कि इस पौधे में देवी मां का वास होता है और पारिजात के पुष्प धन लक्ष्मी को बेहद ही प्रिय है इसलिए माता लक्ष्मी की पूजा आराधना में कमल के पुष्पों के साथ पारिजात के पुष्प भी अर्पित किया जाते हैं। आपको बता दें कि इस पौधे को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है

वास्तु अनुसार पारिजात के पौधे को सही दिशा और स्थान पर लगाने से घर का वास्तुदोष दूर हो जाता है सकारात्मकता घर में वास करती है जिससे धन दौलत में वृद्धि और सुख समृद्धि पूरे घर में बनी रहती है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा घर में पारिजात को सही दिशा और स्थान पर लगाने से जुड़े कुछ नियम बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पारिजात का पौधा घर में लगाने से परिवार के लोगों की आयु लंबी होती है और ये चिरयौवन भी प्रदान करता है साथ ही धन वैभव की भी जीवन में कमी नहीं रहती है जिस घर में यह पौधा लगा होता है वहां के लोग मानसिक तनाव से दूर रहते हैं और सुख शांति हमेशा परिवार में बनी रहती है और देवी मां लक्ष्मी की कृपा भी सदस्यों पर बरसती है। 

वास्तुशास्त्र के अनुसार पारिजात के पौधे को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए इसे बेहद ही उत्तम माना गया है यहां पर पारिजात लगाने से घर की नकारात्मकता सकारात्मकता में बदल जाती है और घर में सुख शांति व समृद्धि वास करती है। इस पौधे को आप घर की पश्चिम दिशा में भी लगा सकते हैं यह दिशा भी शुभ मानी जाती है घर के आंगन में पारिजात लगाने से धन में खूब बरकत होती है साथ ही सदस्यों को पापों से मुक्ति मिल जाती है इस पौधे को घर के मंदिर के पास लगाना भी अच्छा माना गया है इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पारिजात को घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं लगान चाहिए इस दिशा को शुभ नहीं माना जाता है यह यम की दिशा होती है इस जगह लगाने से लाभ की जगह हानि भी हो सकती है।