×

कम समय में पाना चाहते हैं अपार सफलता, तो करें फेंगशुई से जुड़े ये उपाय

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हर किसी के जीवन में वास्तुशास्त्र अहम भूमिका अदा करता है वही वास्तु की तरह ही चीनी फेंगशुई भी बेहद खास होता है ये जीवन में सकारात्मकता लाने का काम करता है हर कोई अपने जीवन में धन कमाने के लिए खूब मेहनत करता है मगर कई बार मेहनत के बाद भी सफलता हासिल नहीं होती है और बनते काम बिगड़ जाते है कारोबार और नौकरी में असफलता व धन की कमी बनी रहती है तो इन सबका मुख्य कारण घर का वास्तुदोष हो सकता है

फेंगशुई वास्तु में करियर में सफलता पाने और अमीर बनने से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है इन उपायों को अपनाकर व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकता है साथ ही सफलता भी हासिल कर सकता है तो आज हम आपके लिए लेकर आए है फेंगशुई से जुड़े उपाय, तो आइए जानते हैं। 

फेंगशुई में तीन टांगों वाले मेंढक को रखना बेहद ही शुभ माना जाता है इसे घर या आफिस में रखना लाभकारी होता है फेंगशुई में कहा गया है कि तीन टांगों वाला मेंढक जिसके मुंह में सिक्के लगे हो, तो ये आर्थिक उन्नति का प्रतीक माना जाता है ऐसा मेंढक घर में रखने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है मेंढक का मुंह हमेशा घर के अंदर की ओर ही होना चाहिए। वही कछुएं को भी वास्तु और फेंगशुई शास्त्र में शुभ बताया गया है इसे घर या आफिस में उत्तर दिशा में रखने से धन संबंधित परेशानियां दूर हो जाती है

कछुए का मुंह हमेशा ही अंदर की ओर होना चाहिए तभी लाभ की प्राप्ति होगी। वही लाफिंग बुद्धा को भी सकारात्मकता और शुभता का प्रतीक माना गया है घर के उत्तर पूर्व कोने में सुनहरे रंग का लाफिंग बुद्धा रखने से जीवन में सुख शांति आती है और करियर में भी व्यक्ति को तेजी से सफलता हासिल होती है इसे आप अपने आफिस में भी रख सकते हैं ऐसा करने से काम में मन लगता है और आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। तीन चीनी सिक्कों को घर के मेन गेट पर बांधन से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है और करियर में भी सफलता हासिल होती है इसे आप घर या दुकान के मुख्य दवार पर भी बांध सकते हैं।