×

Vastu shastra: दिन-वार के अनुसार करें शंख का ये उपाय, कुंडली के ग्रह होंगे मजबूत

 

हिंदू धर्म में पूजा पाठ और ज्योतिषशास्त्र को विशेष महत्व दिया जाता हैं साथ ही पूजा पाठ में विशेष चीजों का प्रयोग किया जाता हैं उनमें से शंख भी एक हैं इसे पूजाघर में रखना व पूजा के बाद प्रयोग करना बहुत ही शुभ माना जाता हैं इससे घर में श्री हरि विष्णु का वास होता हैं वास्तु में शंख की ध्वनि से घर में मौजूद नकारात्मक शक्ति को दूर करके सकारात्मक में बदला जा सकता हैं ज्योतिष और वास्तु के अनुसार हर दिन के हिसाब से शंख से जुड़ा उपाय करने से कुंडली में ग्रह मजबूत होते हैं तो आज हम आपको शंख से जुड़े दिन वार के हिसाब से कुछ सरल उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।

सोमवार के दिन शिव की कृपा पाने के लिए शंख में दूध भरकर शिव जी को अर्पित करें। इससे कुंडली में चंद्रमा मजबूत हो जाता हैं साथ ही सफलता के मार्ग खुलते हैं। मंगलवार के दिन शंख बजाकर सुंदरकांड का पाठ करना शुभ होता हैं इससे कुंडली में मंगल दोष दूर हो जाता हैं। भगवान हनुमान की कृपा पाने का यह सरल उपाय हैं। बुधवार के दिन शंख में जल और तुलसी के पत्ते डालकर शालिग्रामजी का अभिषेक करें। इससे बुध ग्रह मजबूत हो जाता हैं। गुरुवार के दिन शंख में जल भरकर ​श्री विष्णु का अभिषेक करना चाहिए। इससे जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं और कारोबार व व्यापार में तरक्की मिलती हैं

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूजा में शंख जरूर बजाएं। साथ ही इस दिन सफेद रंग के वस्त्र में शंख को लपेटकर पूजास्थल में रखें। इससे कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत हो जाता हैं। रविार के दिन शंख में जल भरकर सूर्य देवता को अर्घ्य देना चाहिए। इससे कुंडली में सूर्य मजबूत हो जाता हैं और सेहत में भी सुधार होता हैं।