×

Vaibhav laxmi puja vidhi: आज इस विधि से करें वैभव लक्ष्मी व्रत, जानिए पूजा विधि

 

हिंदूधर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी ना किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता हैं वही शुक्रवार का दिन महालक्ष्मी का दिन माना जाता हैं आज शुक्रवार हैं और आज के दिन वैभव लक्ष्मी का व्रत और पूजन किया जाता हैं मान्यता है कि अगर जातक को लंबे समय से परेशान है और उसके काम नही बन पा रहे हैं तो वैभव लक्ष्मी का व्रत करने से परेशानियां दूर हो जाती हैं साथी ही मां लक्ष्मी की कृपा भी भक्तों पर बनी रहती हैं शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत करने से जातक को सफलता की प्राप्ति होती हैं अगर आप आज इस व्रत को करने जा रहे हैं तो आज हम आपको इस व्रत की सम्पूर्ण पूजा विधि के बारे में बताने जा रहे है तो आइए जानते हैं।

जानिए पूजा विधि—
शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें। फिर मंदिर में साफ करें। माता लक्ष्मी का ध्यान कर 11 या 21 शुक्रवार का व्रत रखने का संकल्प लें। यह व्रत फलाहार होता हैं शाम को व्रत पूरा होने के बाद अन्न ग्रहण किया जा सकता हैं। पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को स्नान कर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके आसन पर बैठ जाएं। फिर चौकी पर लाल वस्त्र बिछाएं। इस पर वैभव लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित करें। श्रीयंत्र को तस्वीर के पास रख दें। तस्वीर के सामने मुट्ठी भर चावल रख दें। इसे ढेर के तौर पर रखें। फिर इस पर जल से भरा तांबे का कलश रखें। इस पर एक छाटी कटोरी रखें। इसमें सोने या चांदी का कोई गहना रख दें। ध्यान रहे कि वैभव लक्ष्मी की पूजा में लाल चंदन, गंध, लाल वस्त्र, लाल पुष्प जरूर अर्पित करें। प्रसाद के लिए गाय के दूध से चालव की खीर बनाएं। खीर न बन पाए तो सफेद मिठाई से भी भोग लगाया जा सकता हैं पूजा के बाद लक्ष्मी स्तवन का पाठ जरूर करें। फिर वैभव लक्ष्मी मंत्र का जाप भी करना शुभ होता हैं।