Thursday vrat vidhi: कब और कैसे शुरू करें गुरुवार का व्रत, जानिए विधि और महिमा
हिंदू धर्म सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की आराधना व पूजा के लिए खास माना जाता हैं वही गुरुवार का दिन जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित हैं। यही कारण है कि गुरुवार के दिन लोग भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा करते हैं इस दिन लोग गुरुवार व्रत भी करते हैं
हर व्रत की तरह गुरुवार व्रत का भी अलग विधान होता हैं यह व्रत 16 गुरुवार तक लगातार रखा जाता है और 17 वें गुरुवार को व्रत का उद्यापन किया जाता हैं अगर महिलाओं को इस बीच मासिक धर्म होता हैं तो उस गुरुवार को छोड़कर अगले गुरुवार से व्रत करना चाहिए। गुरुवार व्रत पौष महीने को छोड़कर कभी भी कर सकते हैं मगर इस बात का ध्यान रखें कि गुरुवार व्रत की शुरुआत शुक्ल पक्ष से करें। शुक्ल पक्ष व्रत और तीज त्योहारों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता हैं।