भूत-प्रेत और बाधाओं से बचने के सरल उपाय, आज रात जरुर अपनाएं इन उपायों को
जयपुर। भूत-प्रेत की बाधा जिस व्यक्ति के ऊपर होती है उसे जीवन में कई सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गरुड़ पुरान में ऐसा माना जात है कि मृत्यु के बाद आत्मा कुछ समय के लिए भूत योनी, प्रेत योनी व पित्र योनी में जाता है। इसके साथ ही जिन की मृत्यु अल्प आयु में होती है व मृत्यु के समय कोई इच्छा अधूरी होने से व्यक्ति भूत प्रेत की योनी में चला जाता है।
भूत-प्रेत किन लोगों को अपनी गिरफ्त ले लेते है :-
शास्त्रों में माना जाता है कि भूत-प्रेत एक अदृश्य शक्ति के रुप में धरती पर विचरण करती है। इसके साथ ही भूत प्रेत अदृश्य उर्जा के रूप में इसी संसार में रहते है लेकिन इनके आस पास होने का अहसास कुछ ही लोगों को होता।
शास्त्रों में माना जाता है कि जिन लोगो के गण कमजोर होते है वे ही भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक उर्जा को महसूस करते हैं, व नकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में आ जाते है। इसके साथ ही बीमार, शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति, मानसिक रूप से विकृत व्यक्ति व गर्भवती महिलायें को भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं की गिरफ्त में आ जाते हैं।
भूत-प्रेत भगाने के उपाय :-
- भूत प्रेत से मुक्ति के लिए 5 मुखी रुद्राक्ष की विधिवत पूजा करें व सावन माह, शिवरात्रि या सोमवार के दिन 5 मुखी रुद्राक्ष को धारण करें, रुद्राक्ष की पूजा करें व धूप-दीप दिखाएँ इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का 108 बार जाप करें। रुद्राक्ष धारण करने से नकारात्मक शाक्तियों दूर रहती है।
- भूत-प्रेत के प्रभाव से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें। हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करने से भूत बाधा का अंत होता है।