सभी अटके कामों को पूरा कर देंगे काली मिर्च के ये असरदार टोटके
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई अपने जीवन में खूब तरक्की और सफलता चाहता है लोग इसके लिए कड़ी मेहनत और प्रयास भी करत है लेकिन कई बार प्रयास सफल नहीं होते, जिसके कारण व्यक्ति को नाकामी या असफलता का मुख देखना पड़ता है अगर आप भी बार बार कार्यों में नाकाम हो रहे है या फिर सफलता आपके हाथ नहीं लग रही है और सभी कार्य अटक रहे है।
तो ऐसे में निराश होने की जगह आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय आजमाना चाहिए। मान्यता है कि अगर इन उपायों को सही तरीके से किया जाए तो अटके कार्य भी सफल हो जाते है और शुभ परिणामों की प्राप्ति होती है, तो आज हम आपको काली मिर्च के कुछ ऐसे ही टोटके बता रहे है जो आपको हर काम में सफलता दिला सकते हैं, तो आइए जानते है।
काली मिर्च के अचूक टोटके—
अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से बाहर जा रहे है, तो बाहर निकलने से पहले मुख्य द्वार पर काली मिर्च रख दें इसके बाद घर से निकलते वक्त काली मिर्च पर पैर रखते हुए बाहर जाए। मान्यता है कि अगर इस उपाय को किया जाए तो सभी काम पूर्ण हो जाते है और कार्यों में कोई अड़चन नहीं आती है।
अगर आप धन संकट से जूझ रहे है या फिर कर्ज के बोझ ने आपको परेशान कर दिया है। तो ऐसे में आप काली मिर्च के पांच दानों को लेकर उसे अपने सिर से सात बार वार कर किसी सुनसान जगह पर खड़ें होकर चारों दिशाओं में एक एक दाना फेंक दें। इसके बाद बचें हुए आखिरी दाने को आसमान में उछाल दें और चुपचाप वापस घर चलें आए। मान्यता है कि इस उपाय को करने से बड़े से बड़ा कर्ज उतर जाता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।