×

भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मास है अगहन, इस महीने इन कार्यों को करने से मिलेगा लाभ

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क:हिंदू धर्म पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास साल का नौवा महीना होता हैं इसे अगहन के नाम से भी जाना जाता हैं धार्मिक तौर पर मार्गशीर्ष को खास व पवित्र माना गया हैं क्योंकि इसी महीने से सतुयग का आरंभ हुआ था 20 नवंबर से अगहन शुरू हो चुका हैं अगहन भगवान श्रीकृष्ण को भी प्यार हैं

ऐसा भगवान कृष्ण ने गीता में भी कहा हैं मान्यता ये भी है कि इसी महीने में ऋषि कश्यप ने कश्मीर की स्थापना की थी। मान्यता है कि इस महीने में श्रीकृष्ण उपासना बेहद उत्तम हैं इसके अलावा भी कुछ खास काम ऐसे हैं जिसे करने से भगवान की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं कि अगहन मास में किन कार्यों को करना शुभ होता हैं तो आइए जानते हैं। 

मार्गशीर्ष के दौरान किसी भी मनुष्य की निंदा करने से बचना चाहिए इसके साथ ही दूसरों की निंदा सुनना भी खराब माना जाता हैं अगर किसी कारण दूसरों की निंदा करनी या सुननी पड़े तो मन में 'ओम् दामोदराय नमः' कहकर अपने इष्ट का स्मरण करें। अगहन मास में दान का खास महत्व होता हैं वही दान में चांदी का इस्तेमाल बेहद ही शुभ माना गया हैं

मान्यता है कि चांदी के दान से शरीर की दुर्बलता दूर होती हैं इसके अलावा यौन संबंधी परेशानी से भी मुक्ति मिल जाती हैं जबकि अन्न का दान करने से आंखों के विकार दूर हो जाते हैं साथ ही मन की कामना पूरी होती हैं। वही धर्मशास्त्र के अनुसार अगहन के दौरान मनुष्य को दिन में एक बार ही खाना चाहिए। इसके साथ ही साथ अपनी क्षमता अनुसार ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिए और जो जितना संभव हो सके दान देना चाहिए वही मान्यता है कि जो व्यक्ति ऐसा करता है वह अनेक प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती हैं।