आपके घर का कूड़ेदान भी बन सकता है परेशानियों की वजह, जाने वास्तु के अनुसार किस दिशा में रखना चाहिए डस्टबिन
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। अब लोग वास्तु के हिसाब से ही अपना घर बनवाते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र में सिर्फ भवन निर्माण के बारे में ही नहीं बताया गया है बल्कि इसमें दिशाओं और हर चीज के सही स्थान के बारे में भी बताया गया है। वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि घर में कौन सी चीजें किस दिशा में रखनी चाहिए और किस दिशा में नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में सामान वास्तु के हिसाब से नहीं रखा जाता वहां की चीजें भी नकारात्मक ऊर्जा पैदा करने लगती हैं।
वास्तु के हिसाब से रखें कूड़ादान
यही नहीं घर का कूड़ादान भी वास्तु के हिसाब से रखना चाहिए। जिन घरों में कूड़ेदान वास्तु के हिसाब से नहीं रखा जाता वहां हमेशा नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इसलिए कूड़ेदान को वास्तु के हिसाब से घर में रखने के लिए सही दिशा का चुनाव करना भी बेहद जरूर है। इसलिए ये जानना भी जरूरी है कि आपको अपने घर में कूड़ादान कहां और किस दिशा में रखना चाहिए।
ये है कूड़ादान रखने की सही दिशा
वास्तु के मुताबिक, कूड़ेदान को रखने के लिए सही दिशा दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम मानी गई है। इस दिशा में कूड़ादान रखने से आपके दिमाग में व्यर्थ की बातें नहीं आती। साथ ही आप अपने काम पर ठीक से फोकस करते हैं। कूड़ादान इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मकता आती है।बता दें कि वास्तु के मुताबिक, उत्तर दिशा में कूड़ादान रखने से धन प्राप्ति के नए अवसर नहीं मिलते। वहीं धन हानि होने की भी संभावना बनी रहती है। इसके अलावा कूड़ादान सही दिशा में न रखने से नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के रास्ते में भी यह बाधा उत्पन्न करता है।
भूलकर भी इस दिशा में न रखें कूड़ेदान
इसके अलावा दूसरी ओर उत्तर-पूर्व में दिशा में कूड़ादान रखने से आर्थिक समस्याएं आती हैं वहीं परिवार के रिश्ते भी एक दूसरे के साथ खराब होते हैं। अगर किसी की प्रॉपर्टी या फिर किसी जगह या व्यक्ति के पास पैसा फंसा हुआ है तो बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं निकल रहा है तो घर के कूड़ेदान की दिशा देखें। यदि कूड़ादान उत्तर दिशा में रखा है तो इसे तुरंत हटा दें क्योंकि इन सब चीजों का एक कारण उत्तर दिशा में रखा कूड़ेदान ही है।