×

कुंडली का ये योग होता है बेहद प्रभावशाली, गरीब को भी बना सकता है अकूत संपत्ति का मालिक

 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और कुंडली का विशेष महत्व होता हैं वही ज्योतिष के अनुसार कुंडली के शुभ योग, दोष और भाव का खास महत्व होता है कुंडली में कोई भी योग ग्रहों और भावों के मिलने से बनता है कुंडली के भावों में ग्रहों की शुभ स्थिति से शुभ योग बनता है जबकि अशुभ ग्रहों के कारण कुंडली में अशुभ योग बनते हैं वैसे तो ज्योतिष में बहुत सारे योगों के बारे में बताया गया है मगर उनमें से कुछ बेहद ही शुभ माने जाते हैं उन्हीं में से एक है अखंड साम्राज्य योग, तो आज हम आपको अखंड साम्राज्य योग के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 
 
अखंड साम्राज्य योग बेहद ही शुभ होता है इस योग की वजह से जातक को धन दौलत और सुख समृद्धि मिलती है जिस जातक की कुंडली में यह योग होता है उसे भाग्य का पूरा सहयोग मिलता है गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी ऐसे लोगों को मां लक्ष्मी की कृपा से दिन रात तरक्की होती हैं इसके अलावा ऐसे लोग जीवन के हर सुख का आनंद लेते हैं इतना ही नहीं, अखंड साम्राज्य योग वाले लोग एक सफल  राजनेता भी बनते हैं इस योग का प्रभाव 75 साल की उम्र तक रहता हैं।

ज्योतिष अनुसार वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ लग्न की कुंडली में अखंड साम्राज्य योग बनता है जब कुंडली में बृहस्पति दूसरे, पांचवे या ग्यारहवें भाव का स्वामी होता है तब इस योग का निर्माण होता है इसके अलावा अगर कुंडली के दूसरे, 9वें और 11वें भाव में चंद्रमा, बृहस्पति के साथ मजबूत स्थिति में है तो अखंड साम्राज्य योग बनता है यह दुर्लभ योग तभी बनता है जब कुंडली के दूसरे, 10वें और 11वें भाव के स्वामी ग्रह एक साथ केंद्र में हो।  

जिस जातक की कुंडली में अखंड साम्राज्य योग बनता है उसे जीवनभर धन की कमी नहीं रहती है ऐसे लोगों को पिता की संपत्ति पर भी पूरा अधिकार रहता है इसके अलावा इस योग के प्रभाव से इंसान करियर और बिजनेस में जबरदस्त सफलता हासिल करता है इस योग के प्रभाव से जातक जीवन में हर तरह की सुख सुविधा का आनंद लेता हैं।