T20 World Cup 2024 घबराने की बात नहीं विराट कोहली की कुंडली में बन रहा ये योग, लगाएंगे रनों की झड़ी

 
www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराते हुए टी20 विश्वकप 2024 में अपनी उपस्थिति को दर्ज कर ली है। अब उसका मुकाबला अफगानिस्तान को हराने वाली साउथ अफ्रीका से होने जा रहा है।

T20 World Cup 2024 virat kohli horoscope prediction

ज्योतिष गणना के अनुसार विराट कोहली की कुंडली में कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है जो उन्हें अगले मुकाबले के लिए मजबूत बनाता दिख रहा है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं​ कि विराट कोहली की कुंडली में किन योगों का निर्माण हो रहा है तो आइए जानते हैं। 

जानिए क्या कहती है विराट की कुंडली—
ज्योतिषीय गणना के अनुसार कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में सुबह के समय हुआ था। उनकी कुंडली में कई योगों का निर्माण जीवन में चुनौती और सफलता की ओर इशारा कर रहा हैं विराट कोहली की कुंडली में लग्न—तुला, सूर्य, बुध—तुला, शनि—धनु, राहु—कुंभ, मंगल—मीन, वक्री बृहस्पति—वृष, चंद्र, केतु—सिंह और शुक्र कन्या में विराजमान।

जो जातक के जीवन में सर्घष और सफलता की कहानी बयां कर रहे हैं। इसके अलावा कुंडली में गजकेसरी योग का भी निर्माण हो रहा है। ज्योतिष अनुसार गजकेसरी योग तब बनता है जब मेष राशि में गुरु और चंद्रमा की युति होती है इस योग को सबसे अधिक शक्तिशाली माना गया है। जो जातक को तरक्की, सम्मान दिलाता है साथ ही इन्हें अपने करियर में अपार सफलता के लिए भी प्रेरित करता है आने वाले मैचों में इन्हें अपनी मेहनत के अनुसार सफलता हासिल हो सकती है मगर कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।