रोहित शर्मा की कुंडली है खास, T20 World Cup 2024 में उड़ाएंगे दुश्मन टीमों के होश

 
www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप 2024 में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित सिंगल टी20 वल्डकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए है। इसी के साथ टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को उसी के घर में बुरी तरह हराया है। इन सब के पीछे रोहित की कुंडली के ग्रह नक्षत्रों का बहुत योगदान माना जा रहा है, ज्योतिष जानकारों के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुंडली बहुत ही खास है। रोहित शर्मा की कुंडली कर्क लग्न और मेष राशि की है।

T20 World Cup 2024 janam kundali of indian cricket captain rohit sharma prediction

लग्नेश प्रथम भाव का होकर दशम भाव में विराजमान है उस घर में बुध और सूर्य भी विराजमान है। वही कन्या राशि के केतु, शनि पंचम भाव में वक्री होकर बैठे हुए है। राहु, गुरु, शुक्र एक साथ नवम भाव में स्थित है। वही एकादश भाव में वृष राशि है जिसके कारण रोहित शर्मा को सफलता हासिल हो रही है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा ज्योतिष अनुसार रोहित की कुंडली और ग्रह नक्षत्र के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

रोहित की कुंडली में सूर्य उच्च राशि के हैं—
ज्योतिष अनुसार की कुंडली में सूर्य दूसरे भाव में होकर दशम भाग में विराजमान है। साथ में बुध बैठे हैं। जिसके कारण इनकी कुंडली में बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है इनकी दृष्टि कुंडली के चौथे भाव में है जो सामाजिक दृष्टि से बेहतर और तरक्की को दर्शा रही है इनकी वाणी का प्रभाव ठीक रहेगा। लोगों का मान सम्मान बना रहेगा।

टीम का नेतृत्व करने की क्षमता भी बेहतर बनी रहेगी जो इन्हें सफलता के अधिक करीब लेकर जाएगी। रोहित की कुंडली में ग्रहों की दशा के कारण शुरुआत जीवन संघर्ष से भरा रहा है लेकिन शुभ ग्रहों की महादशा के कारण समय रोहित शर्मा के लिए बलवान है। ऐसे में संघर्ष के साथ सफलता हासिल हो सकती है।