Happy New Year 2025 नए साल के पहले दिन इस वक्त भूलकर भी न करें कोई शुभ काम, हो जाएंगे सावधान
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: नया साल दस्तक दे रहा है ऐसे में हर कोई नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी 2025 को यादगार बनाना चाहते हैं माना जाता है कि साल का पहला दिन अगर शुभ गुजरता है तो वर्षभर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है साथ ही पूरा साल भी आनंदमय व्यतीत होता है।
ऐसे में अधिकतर लोग साल के पहले दिन शुभ कार्य करते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य सौभाग्य में वृद्धि करते हैं। यही कारण है कि नए साल की शुरुआत लोग मंदिर जाकर करते है और ईश्वर के आशीर्वाद के साथ नए साल की शुरुआत कर अपने कार्य को करते हैं।
अगर आप 1 जनवरी 2025 को कोई विशेष कार्य करने जा रहे हैं तो एक बात जरूर ध्यान रखें। अशुभ मुहूर्त में कोई भी कार्य न करें हिंदू पंचांग के अनुसार कोई भी शुभ काम राहु काल में नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि राहु काल में किए जाने वाला कार्य फलित नहीं होता है यानी सफलता नहीं मिलती है। इसलिए राहु काल में कोई भी नया व शुभ कार्य न शुरू करें। ऐसे में अगर आप नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को कोई शुभ कार्य करने का विचार कर रहे हैं तो इस दिन राहु काल का समय जरूर जान लेना चाहिए।
हिंदू पंचांग के अनुसार 1 जनवरी को बुधवार का दिन है इस दिन द्वितीया तिथि और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, पौष माह की शुक्ल पक्ष रहेगा। इस दिन व्याघात योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर होगा और समापन 13 बजकर 17 मिनट पर हो जाएगा। जिसे राहु काल मुहूर्त माना गया है इस दौरान शुभ व मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए। इस दौरान पूजा, हवन नहीं करना चाहिए। साथ ही नए कार्य की शुरुआत, खरीदारी, क्रय विक्रय करने से भी बचना चाहिए।