Surya mantra jaap: रोजाना करें सूर्यदेव के इन मंत्रों का जाप, सभी इच्छाएं होंगी पूरी
हिंदू धर्म में पूजा पाठ और मंत्र जाप को विशेष महत्व दिया जाता हैं वही भगवान सूर्यदेव को जगत की आत्मा कहा जाता हैं ये जगत के कर्ता धर्ता हैं और पृथ्वी पर जीवन सूर्य से ही मिलता हैं मान्यताओं के मुताबिक रविवार का दिन सूर्य देव का होता हैं लेकिन रोजाना भी सूर्य पूजा करके जातक शुभ फलों को प्राप्त कर सकता हैं
यहां पढ़ें भगवान सूर्य देव का मंत्र—
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।