लॉकडाउन में रोज रोज के गृह क्लेश से है परेशान तो करें ये उपाय
कोरोना महामारी का कहर देश दुनिया में जारी हैं इस महामारी ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया हैं वही कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में गृहक्लेश की समस्याएं भी बढ़ती जा रही हैं इस महामारी ने घर परिवार की सुख शांति भी छीन ली हैं
गृहक्लेश निवारण उपाय—
घर से कलह को दूर रखने के लिए, प्रेम और सार्हादय बनाए रखने के लिए घर में रोज या फिर सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोछा जरूर लगाएं। इससे घर में शांति का वातावरण बनता हैं। अगर आपका वैवाहिक जीवन अशांत है तो आप राीत्र में शयन करते समय पत्नी अपने पलंग पर देशी कपूर और पति के पलंग पर कामिया सिन्दूर रखें। सुबह सूर्योदय के समय पति देशी कपूर को जला दें और पत्नी सिंदूर को भवन में छिटका दें। इस प्रयोग से कुछ ही दिनों में कलह समाप्त हो जाएगा।
गेंहूं चक्की पर पिसने जाने से पहले उसमें थोड़े से चने मिला दें और केवल सोमवार शनिवार को ही गेंहूं पिसवाएं। रोज सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करके मंदिर या घर पर शिवलिंग के सामने बैठकर शिव उपासना करें। आप ‘ऊँ नम: सम्भवाय च मयो भवाय च नम:। शंकराय च नम: शिवाय च शिवतराय च:।।’ इस मंत्र का 108 बार उच्चारण कर करें। इसके बाद आप शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। ऐसा नियमित करने से पति पत्नी के वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी।