×

इन खास उपायों के सहारे कर्ज से मुक्ति पाई जा सकती है

 

जिंदगी सुख शांति की चाह होती पर कर्जे का बोझ, कई लोगों को सुख से जीने नहीं देता। कर्ज बोझ से ग्रसित परिवार व्यक्ति तनाव और अवसाद का शिकार रहता है इस समस्या से छुटाकारा पाते पाते व्यक्ति और नई समस्याओं में उलझ जाता है। पर आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ खास ज्योतिष उपाय । जो कर्ज के बोझ से छुटकारा दिलाने में अहम साबित होंगे।

घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

कुछ खास महत्वपूर्ण उपाय

  • कर्ज से मुक्ति पाने के लिए आप नारियल का खास उपाय, अपना सकते हैं इसके अंतर्गत आपको रविवार के दिन प्रात: ही नदी में नारियल का विसर्जन करना होगा।
  • आप जितना भी कर्ज क्यों न हो उसका जिक्र बार बार न करें, कर्ज के बारे में ज्यादा सोचना सही नहीं रहता है तनाव का जन्म देता है।
  • अपने घर के गंदे जल निकास पूर्व दिशा की ओर ऱखेंगे तो कर्ज का बोझ हलका करने में यह सकारत्मक कदम साबित हो सकता है।
  • अपने घर में खराब वस्तुए जैसे कबाड़ समान या अनउपयोगी समान को जमा न होने दें ये आपके पारिवारिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव करता है।