×

Shardiya navratri 2020: नवरात्रि पूजन में जरूर करें इन खास नियमों का पालन, माता रानी होंगी प्रसन्न

 

शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ आज यानी 17 अक्टूबर दिन शनिवार से हो चुका हैं यह पर्व पूरे नौ दिनों तक मनाया जाता हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि को खास माना जाता हैं कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि से सभी तरह के शुभ काम शुरू हो जाते हैं नवरात्रि पर देवी मां दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों की आराधना की जाती हैं ऐसे में नवरात्रि के नौ दिनों तक पूजा के दौरान कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में इन्हीं नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं। शारदीय नवरात्रि का त्योहार मां दुर्गा की साधना का त्योहार माना जाता हैं नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक उपवास रखना अच्छा होता हैं अगर नौ दिन का व्रत किसी कारण से न कर पाएं तो पहले और आठवें दिन का व्रत जरूर करना चाहिए। अश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक नौ दिनों तक लगातार मां की ज्योति जलानी चाहिए। नवरात्रि के दिनों में विशेष रूप से साफ सफाई करके पूजा स्थल पर मां दुर्गा, माता लक्ष्मी और देवी सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना कर उन्हें पुष्प अपित करना चाहिए। मां दुर्गा की पूजा में भूलकर भी तुलसी दल या दूर्वा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दौरान मां की पूजा में लौंग और बताशे का भोग लगाना चाहिए। शारदीय नवरात्रि पर दुर्गा सप्तशती का पाठ जरूर करना चाहिए। इसके साथ ही नौ दिनों तक देवी मां दुर्गा के ‘ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै’ मंत्र जाप भी करना अच्छा माना जाता हैं।